Motorola One Vision VS Samsung Galaxy M40; पंच-होल डिस्प्ले के साथ में कौन-सा फोन है बेहतर
Rs 20,000 की श्रेणी में आते हैं दोनों फोंस
पंच होल डिस्प्ले और 3500mAh बैटरी से है लैस
Motorola One Vision में मिलता है हैडफ़ोन जैक
Motorola ने आख़िरकार भारत में अपना Motorola One Vision स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है और डिवाइस में पंच-होल डिस्प्ले डिज़ाइन मिल रहा है जो हमने सैमसंग के Galaxy M40 स्मार्टफोन में देखी है। ये दोनों ही फोंस लगभग एक ही कीमत में लॉन्च किए गए हैं इसलिए हम आपके सामने Motorola One Vision VS Samsung Galaxy M40 का एक स्पेक्स कम्पेरिज़न पेश कर रहे हैं जिससे आप जान सकें कि कौन-सा फोन बेहतर स्पेक्स ऑफर करता है।
Motorola One Vision Vs Samsung Galaxy M40 कीमत
Motorola One Vision को जहाँ पहले ही Brazil, Saudi Arabia, और Thailand में सेल के लिए उतारा जा चुका है वहीं भारत में इसकी कीमत 19,999 रूपये रखी गई है और डिवाइस को फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा। बात करें Galaxy M40 की तो यह फोन अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए आता है और इसकी कीमत 19,990 रुपये रखी गई है।
Motorola One Vision Vs Samsung Galaxy M40 डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो Motorola One Vision में आपको 6.3-inch full-HD+ (1080×2520 pixels) डिस्प्ले 21:9 CinemaVision aspect ratio के साथ मिलती है। Samsung Galaxy M40 में आपको 6.3-inch full-HD+ TFT LCD Infinity-O display रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल्स के साथ मिलती है।
Motorola One Vision Vs Samsung Galaxy M40 कैमरा
Motorola One Vision का प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल f/1.7 अपर्चर के साथ और एक 5 मेगापिक्सल के साथ सेकेंडरी कैमरा अपर्चर f/2.2 के साथ आता है। मोटोरोला के इस फोन में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। Samsung Galaxy M40 में आपको 32 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है और सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Motorola One Vision Vs Samsung Galaxy M40 प्रोसेसर
Motorola One Vision 2.2GHz octa-core Samsung Exynos 9609 SoC, के साथ 4GB RAM में आता है और डिवाइस में 128GB का स्टोरेज मिलता है। Samsung Galaxy M40 पर नज़र डालें तो यह फोन octa-core Qualcomm Snapdragon 675 SoC के साथ 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज ऑफर करता है।
Motorola One Vision Vs Samsung Galaxy M40 बैटरी
Motorola One Vision और Samsung Galaxy M40 में 3,500mAh की बैटरी मिलती है और दोनों ही फोंस टाइप-C पोर्ट के साथ आते हैं। हालांकि मोटोरोला के वन विज़न में हमें 3.5mm हेडफोन जैक भी मिल रहा है। दोनों फोंस के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Motorola One Vision Vs Samsung Galaxy M40 OS
दोनों ही फोंस एंड्राइड 9 पाई पर आधारित हैं लेकिन Motorola One Vision स्टॉक एंड्राइड (एंड्राइड वन) ऑफर करता है और Galaxy M40 स्मार्टफोन One UI पर काम करता है।
Motorola One Vision vs Samsung Galaxy M40: वीडियो
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।