Micromax Infinity N11 बनाम Infinity N12 के बीच स्पेक्स की तुलना
माइक्रोमैक्स इनिफिनिटी N11 और माइक्रोमैक्स इनफिनिटी N12 स्मार्टफोंस को अभी हाल ही में भारत में Rs 8,999 और Rs 9,999 की कीमत में क्रमश: लॉन्च किया गया है। आइये अब इन दोनों ही स्मार्टफोंस के स्पेक्स पर बारीकी से नजर डालते हैं, और जानते हैं कि आखिर यह दोनों ही फोंस एक दूसरे से कितने अलग हैं।
अभी बीते मंगलवार को Micromax की ओर से उसके दो नए मोबाइल फोंस को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को माइक्रोमैक्स की इनफिनिटी सीरीज में लॉन्च किया गया है। मोबाइल फोंस माइक्रोमैक्स इनफिनिटी N11 और इनफिनिटी N12 के रूप में लॉन्च किये गए हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोंस में आपको नोच डिस्प्ले और 4,000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। आइये अब एक नजर डालते हैं इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के स्पेक्स पर और जानते हैं कि आखिर एक दूसरे से कितने बेहतर हैं यह स्मार्टफोंस।
आपको बता देते हैं कि Micromax Infinity N11 और Infinity N12 मोबाइल फोंस में आपको लगभग एक जैसे ही स्पेक्स मिल रहे हैं। हालाँकि जब बात कैमरा और रैम आदि की आती है तो आपको इन दोनों ही स्मार्टफोंस में कुछ अंतर जरुर नजर आते हैं।
माइक्रोमैक्स इनफिनिटी N11 और N12 की डिस्प्ले
अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Infinity N11 और N12 में आपको एक 6.19-इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा यह दोनों ही डिस्प्ले 720×1500 पिक्सल की है। इसके अलावा आपको इन दोनों ही फोंस में नौच डिस्प्ले मिल रही है। इसमें आपको स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा और स्पीकर देखने को मिलने वाले हैं।
माइक्रोमैक्स इनफिनिटी N11 और N12 की परफॉरमेंस
अगर हम इन दोनों ही स्मार्टफोंस यानी माइक्रोमैक्स इनफिनिटी N11 और N12 में आपको मीडियाटेक Helio P22 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है, यह 2GHz की क्लॉक स्पीड से लैस है। इसके अलावा आपको बता दें कि N11 में आपको 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि दूसरे स्मार्टफोन यानी इनिफिनिटी N12 में आपको 3GB की रैम और 32GB की स्टोरेज मिल रही है, इस स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं।
माइक्रोमैक्स इनफिनिटी N11 और N12 का कैमरा
अगर हम कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि दोनों ही फोंस में आपको एक ड्यूल 13MP + 5MP का कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा आपको बता दें कि आपको फ्रंट पर N11 में एक 8MP का कैमरा यूनिट मिल रहा है, इसके अलावा आपको N12 में एक 16MP का सेंसर मिल रहा है।
माइक्रोमैक्स इनफिनिटी N11 और N12 की कीमत
आपको बता देते हैं कि माइक्रोमैक्स के यह दोनों ही मोबाइल फोंस एंड्राइड 8.1 Oreo पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इन्हें जल्द ही एंड्राइड 9.0 पर अपग्रेड किया जाने वाला है। साथ ही आपको बता देते हैं कि Micromax Infinity N11 मोबाइल फोन को Rs 8,999 की कीमत में लिया जा सकता है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि Micromax Infinity N12 को आप Rs 9,999 की कीमत में खरीद सकते हैं।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile