Meizu ने अमेज़न इंडिया पर अपने Meizu C9 मोबाइल फोन को 5 दिसम्बर को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल फोन में आपको एक फेस अनलॉक फीचर मिल रहा है, इस मोबाइल फोन में आपको एक 5.45-इंच की HD डिस्प्ले मिलने वाली है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 13MP का रियर कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा आपको इसमें एक 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। इसके अलावा अगर हम एक अन्य मोबाइल फोन यानी Realme C1 की चर्चा करें तो इसे क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 450 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसमें भी आपको एक HD+ डिस्प्ले दी गई है। मोबाइल फोन की कीमत Rs 7,999 है। आइये अब इन दोनों ही स्मार्टफोंस के स्पेक्स पर नजर डालते हैं, और जानते हैं कि आखिर यह दोनों बजट मोबाइल फोन एक दूसरे से कैसे अलग हैं।
इन दोनों ही स्मार्टफोंस की तुलना यानी Meizu C9 और Realme C1 के बीच हम सबसे पहले इनकी डिस्प्ले की बात करने वाले हैं। आपको बता देते हैं कि Meizu C9 मोबाइल फोन में आपको एक 5.45-इंच की एक 720×1520 पिक्सल की डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा अगर हम Realme C1 मोबाइल फोन की बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.2-इंच की डिस्प्ले मिल रही है, जो आपको समान रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है। इसके अलावा आपको बता दें कि Realme C1 की डिस्प्ले आपको यहाँ बड़ी लग सकती है।
अब जब बात परफॉरमेंस की आती है तो आपको बता देते हैं कि Meizu C9 मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अतिरिक्त अगर हम Realme C1 मोबाइल फोन की बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एक क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 450 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है।
अब अगर इन दोनों ही फोंस यानी Meizu C9 और Realme C1 मोबाइल फोंस में मौजूद कैमरा की बात करें तो आपको बता देते हैं कि दोनों ही मोबाइल फोन्स 13MP के रियर कैमरा से लैस हैं, इसके अलावा अगर हम Meizu C9 मोबाइल फोन की बात करें तो यह 8MP के फ्रंट कैमरा से लैस है, और Realme C1 मोबाइल फोन 5MP के फ्रंट कैमरा से लैस है।
अब अंत में अगर हम इन दोनों ही फोन्स की कीमत की चर्चा करें तो Meizu C9 मोबाइल फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, और इसे अमेज़न इंडिया से लिया जा सकता है। इसके अलावा Realme C1 की बात करें तो इसे Rs 7,999 की कीमत में लिया जा सकता है।