लम्बे समय के इंतज़ार के बाद Huawei P30 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है और यह डिवाइस अपने कैमरा की वजह से अधिक प्रसिद्धता पा रहा है। हम इस स्मार्टफोन की तुलना बाज़ार में मौजूद फ्लैगशिप फोंस से कर रहे हैं जिसमें iPhone Xs Max और Samsung Galaxy S10+ शामिल हैं।
Huawei P30 Pro में आपको 6.47 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 के साथ मिलती है। Samsung Galaxy S10+ में आपको 6.4-inch QHD+ डिस्प्ले 3040 x 1440 pixels रेसोल्यूशन के साथ मिलती है। सैमसंग का यह पहला डिवाइस है जो Infinity-O के साथ आता है। इसमें चौड़ा पंच होल कट फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए दिया गया है। दूसरी ओर Apple iPhone XS Max में 6.5-इंच की बड़ी स्क्रीन दी गयी है जो 1242 x 2688 pixels रेसोल्यूशन के साथ आती है। साथ ही इस फ़ोन के टॉप पर ट्रेडिशनल नौच की जगह पर फ्रंट फेसिंग कैमरा एयर माइक्रोफोन दिया गया है।
Huawei P30 Pro में 8 जीबी रैम और तीन स्टोरेज वेरिएंट, 128 जीबी/ 256 जीबी/ 512 जीबी मिलते हैं। डिवाइस में ऑक्टा-कोर किरिन 980 प्रोसेसर के साथ माली-जी76 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 9 Pie पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर काम करता है।
Samsung Galaxy S10+ में Exynos 9820 octa-core प्रोसेसर 8GB RAM और 128GB इंटरनल मैमोरी के साथ दिया गया है। इंटरनल स्टोरेज को 512GB तक microSD card से बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग का हाई-एन्ड वर्ज़न Galaxy S10+ 12GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ आता है जो कि एक्सपैंडबल है।
वहीं iPhone XS Max एप्पल के लेटेस्ट A12 Bionic chipset, से लैस है और 4GB RAM और 64GB इंटरनल मैमोरी के साथ आता है और इसे एक्सपैंड नहीं किया जा सकता है। हालांकि, डिवाइस 256GB और 512GB वैरिएंट्स में उपलब्ध हैं जो भारत में 1,24,900 रुपए और 1,36,9000 रुपए की महंगी कीमत में आते हैं।
P30 Pro में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। इस डिवाइस में 40 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है, 1/1.7 इंच हुवावे सुपर स्पैक्ट्रम सेंसर और एफ/1.6 है अपर्चर है। 2साथ ही 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा अपर्चर एफ/2.2 के साथ और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा अपर्चर एफ/3.4 है। इसमें टाइम-ऑफ-फ्लाइट (TOF) कैमरा भी है। Samsung Galaxy S10+ ट्रिपल कैमरा सेटअप 12MP + 16MP + 12MP के साथ आता है। इसमें ज़ूमिंग के लिए टेलीफोटो लेंस, रेगुलर क्लिक्स के लिए वाइड एंगेल लेंस और लैंडस्केप्स के लिए अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। फ़ोन में ड्यूल 10MP + 8MP फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है। दूसरी ओर iPhone XS Max ड्यूल 12MP रियर कैमरा के साथ 7MP फ्रंट सेंसर के साथ आता है।
Huawei P30 Pro वेरिएंट में 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही Huawei P30 Pro में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ रिवर्स वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी है। Huawei P30 Pro वेरिएंट आईपी68 वाटर और डस्ट सर्टिफाइड है और यह डिवाइस 40 वाट सुपर चार्ज तकनीक सपोर्ट करता है। Samsung Galaxy S10+ में 4100 mAh की बैटरी दी गई है जबकि iPhone XS Max में 3174 mAh की बैटरी मिल रही है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Jio के ये चार प्लान्स देते हैं हर रोज़ 2GB डाटा
BSNL Wi-Fi Hotspot वाउचर्स की शुरूआती कीमत Rs 19; 16,000 पब्लिक लोकेशन पर मिलेगा इन्टरनेट