स्पेक्स कम्पेरिज़न: Honor View 20 vs Samsung Galaxy A9
Honor View 20 आखिरकार भारत में लॉन्च हो चुका है। यह फोन 48MP के रियर कैमरा और पंच होल डिस्प्ले के कारण काफी चर्चा में है और इस स्मार्टफोन की तुलना हम चार कैमरा वाले Samsung Galaxy A9 से कर रहे हैं जो पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था।
Honor View 20 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो 48MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। यह कम्पनी का पहला डिवाइस है जो पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन को भारत में Rs 37,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है। दूसरी ओर बात करें Samsung Galaxy A9 की तो यह दुनिया का पहला ऐसा फोन है जो क्वैड कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन को पिछले साल Rs 33,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था। हम इन दोनों स्मार्टफोंस के बीच तुलना कर रहे हैं।
शुरुआत करें डिस्प्ले से तो Honor View 20 में 6.39 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2310 पिक्सल है, जबकि Samsung Galaxy A9 में 6.3 इंच की डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2280 पिक्सल है।
प्रोसेसर की बात की जाए तो Honor View 20 किरिन 980 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से संचालित है जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। बात करें Samsung Galaxy A9 की तो यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है और 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो Honor View 20 में 48MP + TOF 3D का रियर कैमरा दिया गया है और डिवाइस के फ्रंट पर 25MP का सिंगल कैमरा मौजूद है। Samsung Galaxy A9 की मुख्य खासियत इसका रियर कैमरा सेटअप है। यह दुनिया का पहला फोन है जो 24MP + 10MP + 8MP + 5MP के क्वैड कैमरा सेटअप के साथ आता है। डिवाइस के फ्रंट पर 24MP का सिंगल कैमरा दिया गया है।
Honor View 20 30 जनवरी से सेल के लिए अमेज़न इंडिया पर आ चुका है, जबकि Samsung Galaxy A9 पहले से ही अमेज़न पर Rs 33,990 की कीमत में उपलब्ध है।