स्पेक्स कम्पेरिज़न: Honor View 20 vs Huawei P20 Pro

स्पेक्स कम्पेरिज़न: Honor View 20 vs Huawei P20 Pro
HIGHLIGHTS

Honor View 20 भारत में अमेज़न इंडिया के द्वारा खरीदा जा सकता है। यह डिवाइस कम्पनी का पहला स्मार्टफोन है जो 48MP के रियर कैमरा के साथ आया है। यह हम इस डिवाइस की तुलना Huawei के फ्लैगशिप डिवाइस P20 Pro से कर रहे हैं।

हुवावे के सब-ब्रांड ऑनर ने अपने View 20 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। लम्बे इंतज़ार के बाद Honor View 20 स्मार्टफोन अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है। फोन में 48MP का रियर कैमरा दिया गया है जिसे एक TOF 3D कैमरा के साथ पेयर किया गया है। कम्पनी ने इस डिवाइस को Rs 37,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की तुलना हम Huawei के P20 Pro स्मार्टफोन से कर रहे हैं जो कि पॉवर डिवाइसेज़ में से एक है और इस स्मार्टफोन को किरिन 970 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशंस के बीच तुलना कर के हम जानेंगे कि कौन-सा स्मार्टफोन अधिक बेहतर हार्डवेयर ऑफर करता है।

शुरू करें डिस्प्ले से तो Honor View 20 स्मार्टफोन में 6.39 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2310 पिक्सल है। Huawei P20 Pro में 6.10 इंच की डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2240 पिक्सल है।

प्रोसेसर की बात करें तो Honor View 20 लेटेस्ट किरिन 980 प्रोसेसर से लैस है जिसे 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। दूसरी ओर, Huawei P20 Pro किरिन 970 प्रोसेसर से लैस है और इसे 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

दोनों स्मार्टफोंस की खासियत इनका रियर कैमरा सेटअप है। Honor View 20 दुनिया का पहला स्मार्टफोन जो डुअल 48MP + TOF 3D कैमरा सेटअप के साथ आता है। वहीं बात करें Huawei P20 की तो यह अपने 40MP + 20MP+ 8MP के रियर कैमरा सेटअप के लिए जाना जाता है। Honor View 20 के फ्रंट पर 25MP का कैमरा दिया गया है, वहीं Huawei P20 Pro के फ्रंट पर 24MP का सेंसर मौजूद है।

Honor View 20 स्मार्टफोन Rs 37,999 की कीमत में उपलब्ध है, जबकि Huawei P20 Pro अमेज़न पर Rs 59,999 की डिस्काउंट कीमत में मिल रहा है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo