Honor View 20 बनाम Honor View 10: क्या Honor View 20 है सही अपग्रेड

Honor View 20 बनाम Honor View 10: क्या Honor View 20 है सही अपग्रेड
HIGHLIGHTS

Honor View 20 की प्री-बुकिंग अमेज़न इंडिया पर शुरू हो चुकी है। हम इस डिवाइस की तुलना पिछले साल लॉन्च हुए इस पीढ़ी के View 10 स्मार्टफोन से कर रहे हैं।

Honor View 20 को अमेज़न इंडिया पर जल्द सेल किया जाएगा। यह स्मार्टफोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो चुका है और डिवाइस को प्री-बुक करने पर यूज़र्स को Rs 2,999 की कीमत के हेडफोंस मुफ्त मिल रहे हैं। यह फोन लेटेस्ट किरिन 980 प्रोसेसर और 48MP के प्राइमरी कैमरा से लैस है। दूसरी ओर बात करें Honor View 10 की तो यह डिवाइस किरिन 970 चिपसेट से लैस है जो कि पिछले साल लॉन्च हुए फोंस में से एक पॉवरफुल डिवाइस है। हम इन दोनों स्मार्टफोंस के बीच स्पेसिफिकेशंस की तुलना कर रहे हैं जिससे जान सके कि दोनों स्मार्टफोंस में से कौन बेहतर है।

डिस्प्ले

Honor View 20 में 6.39-इंच FHD+ ऑल व्यू डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2310 x 1080 पिक्सल है। डिवाइस का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.8% है और डिवाइस में पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Honor View 10 में थोड़ी छोटी 5.99 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इस डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन 1080 x 2160 पिक्सल है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 78.4% है।

प्रोसेसर

Honor View 20 लेटेस्ट किरिन 980 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इस स्मार्टफोन में लिक्विड कूलिंग सिस्टम को शामिल किया गया है, जिसके बारे में कम्पनी का कहना है कि यह गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए हीटिंग को कम करता है। GPU टर्बो 2.0 यूज़र्स को फुल फ्रेम गेमिंग एक्सपीरियंस देता है, जबकि ट्रिपल ऐन्टेना WiFi तकनीक का उपयोग करता है जिससे WiFi कनेक्शन हमेशा स्ट्रोंग बना रहे। इस फोन को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वारेंट में पेश किया गया है।

Honor View 10 किरिन 970 ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो 2.3GHz पर क्लोक्ड है। यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

Honor View 20 के बैक पर 48MP का कैमरा दिया गया है जिसे डुअल-NPU और डुअल-ISP के साथ पेश किया गया है। डिवाइस के फ्रंट पर एक 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो डिस्प्ले पर मौजूद पंच होल कट में मौजूद है। 

Honor View 10 में 20MP+16MP का डुअल रियर कैमरा मौजूद है जो पोर्ट्रेट मोड और वाइड अपर्चर मोड्स आदि के साथ आता है। AI-पॉवर्ड कैमरा अनआइडेंटीफाई ऑब्जेक्ट्स को पहचान सकता है और इस डिवाइस के फ्रंट पर 13MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी 

Honor View 20 में 4000mAh की बैटरी मौजूद है जो सुपरचार्ज 5V 4A के साथ आती है। कंपनी के अनुसार, 30 मिनट की चार्जिंग में यह फोन को 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है।

Honor View 10 में 3,700mAh की बैटरी दी गई है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और पॉवर मैनेजमेंट सिस्टम के साथ आती है।

Honor View 10 अमेज़न पर उपलब्ध है जबकि Honor View 20 स्मार्टफोन अभी अमेज़न पर प्री-बुक किया जा सकता है, जिसके साथ यूज़र्स को Rs 2,999 की कीमत के फ्री हेडफोंस मिलेंगे।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo