Honor 8C बनाम Xiaomi Redmi Note 6 Pro कौन सा फोन ज्यादा बेहतर?

Updated on 11-Dec-2018
HIGHLIGHTS

Honor 8C मोबाइल फोन को पहली दफा 10 दिसम्बर को भारत में सेल के लिए लाया गया था, इस स्मार्टफोन को लॉन्च हुए भी ज्यादा समय नहीं हुआ है, आपको बता देते हैं कि आप हम Honor 8C मोबाइल फोन के साथ Xioami Redmi Note 6 Pro मोबाइल फोन की चर्चा करने वाले हैं, और देखने वाले हैं कि आखिर इन दोनों डिवाइस में किस डिवाइस में है कितना दम।

Honor 8C मोबाइल फोन के बेस वैरिएंट यानी 4GB रैम और 32GB स्टोरेज को भारत में Rs 11,999 की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा आपको बता दें कि Honor 8C मोबाइल फोन दुनिया का एकमात्र ऐसा मोबाइल फोन है जिसे क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 632 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल फोन में रियर कैमरा को AI सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यह लेटेस्ट Cat Eye डिजाईन से भी लैस है। हालाँकि अगर हम Xiaomi Redmi Note 6 Pro मोबाइल फोन के बारे में चर्चा करें तो यह ऐसा पहला फोन शाओमी की ओर से है, जिसे ड्यूल रियर और ड्यूल फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। आज हम इन ही स्मार्टफोंस के बीच स्पेक्स और फीचर्स की तुलना करके देखने वाले हैं। और जाने वाले हैं कि आखिर कौन सा डिवाइस कितना एक दूसरे से बेहतर है। 

अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.2-इंच की IPS LCD HD+ डिस्प्ले नौच डिजाईन के साथ दी गई है। इस नौच में आपको फ्रंट कैमरा देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा अगर हम Xiaomi Redmi Note 6 Pro स्मार्टफोन की चर्चा करें तो आपको यह बता देते हैं कि यह मोबाइल फोन 6.26-इंच की एक FHD+ डिस्प्ले से लैस है। बाकी चीजों को आप शीट में देख सकते हैं। 

Honor 8C मोबाइल फोन दुनिया का ऐसा पहला मोबाइल फोन है, जिसे क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 632 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन को 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, आपको बता देते हैं कि अगर आप फोन की स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं। इसके अलावा अगर हम Xiaomi Redmi Note 6 Pro मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 चिपसेट दिया गया है, इसके अलावा फोन को 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। 

कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Xiaomi Redmi Note 6 Pro मोबाइल फोन की सबसे खास बात इसका ड्यूल रियर और ड्यूल फ्रंट कैमरा से लैस होना है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि यह Xiaomi का ऐसा एकमात्र पहला फोन भी है जिसे इतने कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल फोन में आपको चार कैमरा मिल रहे हैं। इसमें आपको ड्यूल 20MP+5MP का एक रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 20MP+2MP का फ्रंट कैमरा यूनिट भी मिल रहा है। हालाँकि अगर हम Xiaomi Redmi Note 6 Pro मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन एम् आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप यानी 13MP+2MP का रियर और एक 8MP का फ्रंट कैमरा यूनिट मिल रहा है। 

कीमत की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Honor 8C मोबाइल फोन की भारत में शुरूआती कीमत 11,999 है, यह कीमत इसके बेस वैरिएंट यानी 4GB रैम और 32GB स्टोरेज की है, इसके अलावा अगर हम 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की बात करें तो यह Rs 12,999 की कीमत में आता है, हालाँकि अगर हम Xiaomi Redmi Note 6 Pro मोबाइल फोन की चर्चा करें तो यह आपको Rs 13,999 की कीमत में मिलता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :