Honor 8C बनाम Honor 7C: दोनों में कौन ज्यादा बेहतर
आज हम एक ही कंपनी के दो अलग अलग मोबाइल फोंस यानी एक ही पीढ़ी के दो स्मार्टफोंस को स्पेक्स के आधार पर तुलना करके देखने वाले हैं। आज हम Honor 8C और Honor 7C मोबाइल फोंस के बारे में जानने वाले हैं, आज हम देखेंगे कि आखिर स्पेक्स के आधार पर आपके लिए कौन सा डिवाइस ज्यादा बेहतर।
Honor 8C Honor की ओर से AI क्षमताओं के साथ लॉन्च किया गया उसका एक पहला बजट मोबाइल फोन है। इसके अलावा यह दुनिया का ऐसा भी पहला मोबाइल फोन है, जो क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। यह फोन 6.26-इंच की एक नौच डिस्प्ले से लैस है। इसके अलावा अगर हम Honor 7C मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको एक 5.99-इंच की एक HD+ फुल व्यू डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा यह मोबाइल फोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 450 ओक्टा-कोर चिपसेट से भी लैस है। तो आइये अब इन स्मार्टफोंस के बीच एक छोटी सी स्पेक्स की तुलना को देखते हैं। और जानते हैं कि आखिर एक ही कंपनी के इन दो अलग अलग फोंस में क्या बड़ा अंतर है।
Honor 8C मोबाइल फोन में आपको एक 6.2-इंच की एक 720×1520 पिक्सल की डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा अगर हम Honor 7C की बात करें तो इसमें आपको एक 5.99-इंच की डिस्प्ले मिल रही है, इस मोबाइल फोन में भी Honor 8C जैसे ही पिक्सल रेजोल्यूशन मौजूद हैं।
अब जब बात आती है परफॉरमेंस की तो, आपको बता देते हैं कि Honor 8C मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 632 चिपसेट मिल रहा है, यह मोबाइल फोन दुनिया का ऐसा पहला मोबाइल फोन है जो इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा Honor 7C मोबाइल फोन में आपको एक क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस है।
अब जहां कैमरा की बात आती है तो आपको बता दें कि दोनों ही मोबाइल फोन 13MP+5MP का रियर कैमरा दिया गया है, इसके अलावा दोनों ही कैमरा में आपको 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है।
अगर अब अंत में Honor 8C के कीमत और इसकी उपलब्धता की बात करें तो आपको बता देते हैं कि यह मोबाइल फोन आपको 10 दिसम्बर से अमेज़न इंडिया के माध्यम मात्र से उपलब्ध होने वाला है। इसके अलावा अगर आप Honor 7C मोबाइल फोन को लेना चाहते हैं तो आप इसे Rs 11,993 की कीमत में खरीद सकते हैं।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile