नया Realme 5 पुराने Realme 5s से कितना है अलग?
Realme 5s स्मार्टफोन को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था और यह डिवाइस कम्पनी के पिछले बजट फोन Realme 5 की जगह आया है। स्मार्टफोन में कैमरा डिपार्टमेंट में बहुत से बदलाव देखे गए हैं। Realme 5s की तुलना में बाज़ार में कई स्मार्टफोंस जैसे Vivo U20, Redmi Note 8 आदि शामिल हैं। आज हम Realme 5 और Realme 5s के बीच स्पेक्स की तुलना कर रहे हैं जिसके बाद हम जान सकते हैं कि दोनों स्मार्टफोंस में क्या अंतर है और नया स्मार्टफोन पुराने Realme 5 से कितना अलग है।
Realme 5 Vs Realme 5s Price
Realme 5 की कीमत की बात करें तो इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,999 रूपये है, वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 9,999 रूपये तथा 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 10,999 रूपये है। Realme 5s के 4GB रैम और 64GB मॉडल को Rs 9,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन को 4GB रैम और 128GB मॉडल में Rs 10,999 में खरीद सकते हैं।
Realme 5 Vs Realme 5s Display
Realme 5 में 6.5 इंच की मिनी-ड्रॉप फुल स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89% है। स्मार्टफोन को क्रिस्टल डिज़ाइन दिया गया है और फोन क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल पर्पल कलर वैरिएंट में पेश किया गया है। इस ड्यूल सिम वाले Realme 5 हैंडसेट में आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी इसमें दिया गया है। Realme 5s फोन में आपको एक 6.5-इंच की मिनी ड्राप डिस्प्ले मिल रही है, इस मोबाइल फोन को दो अलग अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।
Realme 5 Vs Realme 5s Processor
Realme 5 फोन कलर ओएस 6.0 के साथ एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसके साथ ही प्रोसेसर के तहत हैंडसेट में ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 SoC का इस्तेमाल किया गया है। Realme 5s फोन में आपको स्नेपड्रैगन 665 चिपसेट मिल रहा है। Device को एंड्राइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6 के साथ लॉन्च किया गया है।
Realme 5 Vs Realme 5s RAM/Storage
रैम और स्टोरेज की बात करें तो इस फ़ोन में आपको 3GB/32GB और 4GB रैम/64GB स्टोरेज मॉडल के तहत उतारा गया है। इसके साथ ही स्टोरेज के तहत आपको 4GB की रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट भी मिलता है। Realme 5s 4GB रैम और 64GB और 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में आता है।
Realme 5 Vs Realme 5s Camera
Realme 5 में आपको क्वैड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है तथा स्मार्टफोन के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Realme 5s फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, यह इस कीमत में सबसे सस्ता फोन है जो इस कैमरा के साथ आया है। फोन में फोटो आदि में सुधार करने को लेकर इसमें एक 48MP का कैमरा सेंसर दिया गया है जो GM1 सेंसर है, इसके अलावा यह 6P लेंस और f/1.8 अपर्चर से भी लैस है। 4X की क्लैरिटी भी आपको इस मोबाइल फोन के कैमरा में मिलती है।
Realme 5 Vs Realme 5s Battery
Realme 5 फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। नए Realme 5s में एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है।