स्पेक्स कम्पेरिज़न: Oppo K1 vs Oppo F9

Updated on 11-Feb-2019
HIGHLIGHTS

आज हम नए Oppo K1 स्मार्टफोन की तुलना Oppo F9 से कर रहे हैं जिससे जान सकें कि इस कीमत में किस स्मार्टफोन को खरीदना सही निर्णय होगा और कौन सा स्मार्टफोन अधिक बेहतर हार्डवेयर और फीचर ऑफर करता है।

Oppo K1 इस समय स्मार्टफोन बाज़ार में सबसे किफायती स्मार्टफोन है जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में Rs 16,990 रखी गई है और यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। दूसरी ओर बात करें Oppo F9 की तो यह स्मार्टफोन डिज़ाइन के मामले में काफी हद तक Oppo K1 के समान है और लगभग समान कीमत में आने वाला स्मार्टफोन है। आज हम इन दोनों स्मार्टफोंस के बीच स्पेसिफिकेशन की तुलना कर रहे हैं जिससे जान सके कि दोनों फोंस किस प्रकार अलग हार्डवेयर ऑफर करते हैं।

Oppo K1 में 6.4 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। फोन के टॉप पर एक ड्यू ड्रॉप नौच भी दिया गया है जो कि अधिक व्यूविंग एरिया ऑफर करता है। दूसरी ओर बात करें Oppo F9 की तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 6.3 इंच की थोड़ी छोटी डिस्प्ले मिल रही है और यह 2340 x 1080 पिक्सल रेज़ोल्यूशन के साथ आती है।

प्रोसेसर की बात करें तो Oppo K1 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। दूसरी ओर बात करें Oppo F9 की तो यह मीडियाटेक हीलियो P60 चिपसेट से लैस है जो 2.0GHz पर क्लोक्ड है।

जहां तक कैमरा की बात है दोनों ही स्मार्टफोंस के बैक पर 16MP + 2MP का रियर कैमरा दिया गया है और डिवाइस के फ्रंट पर 25MP का सिंगल कैमरा मौजूद है।

Oppo K1 को भारत में Rs 16,990 की कीमत में लॉन्च किया गया है, जबकि Oppo F9 भारत में इस समय Rs 15,990 की कीमत में उपलब्ध है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :