Lenovo Z5 Pro GT जनवरी 2019 में लॉन्च किया जा सकता है और कम्पनी ने चीन में इस स्मार्टफोन की घोषणा कर दी है। इस स्मार्टफोन की तुलना हम फ्लैगशिप किलर OnePlus 6T से कर रहे हैं।
ख़ास बातें
स्नैपड्रैगन 855 से लैस पहला फोन होगा Lenovo Z5 Pro GT
Z5 Pro GT को जनवरी में लॉन्च जिए जाने की है उम्मीद
लेनोवो ने चीन में अपने 2019 में आने वाले पहले फ्लैगशिप फोन Z5 Pro GT की घोषणा की है। Lenovo Z5 Pro GT दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 12GB रैम और 855 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की तुलना हम OnePlus 6T से कर रहे हैं जिस कुछ महीनों पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफ़ोन लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। दोनों फोंस में से बढ़िया विकल्प चुनने के लिए हम एक छोटा स्पेक्स कम्पेरिज़न कर रहे हैं।
डिस्प्ले
Lenovo Z5 Pro GT में 6.39 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। बात करें OnePlus 6T की तो यह फोन 6.4 इंच की नौच डिस्प्ले से लैस है जो Lenovo Z5 Pro GT के समान रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले के टॉप पर एक वॉटर ड्रॉप नौच भी दिया गया है, जिसकी बदौलत आपको अधिक व्यूविंग अरार और हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिलता है।
प्रोसेसर
प्रोसेसर की चर्चा करें तो Lenovo G5 Pro GT दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस फोन को 12GB रैम मोडले तक लॉन्च किया जाएगा। OnePlus 6T को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
कैमरा
ऑप्टिक्स की बात करें तो Lenovo Z5 Pro GT 16MP + 24MP के डुअल रियर कैमरा और 16MP + 8MP के डुअल फ्रंट कैमरा से लैस है। इसके अलावा OnePlus 6T के रियर पैनल पर 16MP + 20MP का डुअल कैमरा और फ्रंट पैनल पर 16MP का सेंसर दिया गया है।
कीमत
Lenovo Z5 Pro GT की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है, हालांकि उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन को जनवरी 2019 में लॉन्च किया जाएगा। दूसरी ओर OnePlus 6T को भारत में Rs 37,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है।