Huawei P20 Lite बनाम Nova 3i: जानें कौन ऑफर करता है बेहतर स्पेक्स

Huawei P20 Lite बनाम Nova 3i: जानें कौन ऑफर करता है बेहतर स्पेक्स
HIGHLIGHTS

आज हम Huawei P20 Lite और Nova 3i के बीच स्पेसिफिकेशन की तुलना कर रहे हैं जिससे जाना जा सके कि कौन-सा स्मार्टफोन बढ़िया स्पेक्स ऑफर करता है।

ख़ास बातें

  • समान प्रोसेसर से लैस हैं दोनों फोंस
  • Huawei Nova 3i में दिया गया है डुअल फ्रंट कैमरा
  • दोनों ही फोंस मध्य-श्रेणी में आने वाले फोंस हैं

 

Huawei P20 Lite बेस्ट मिड-रेंज सेगमेंट में आने वाले फोंस में से एक है जो डुअल रियर कैमरा सेटअप सेटअप के साथ आता है और बोकेह इफ़ेक्ट, 3D पोर्ट्रेट लाइटिंग इफ़ेक्ट जैसे फीचर्स ऑफर करता है। इस स्मार्टफोन की तुलना हम कर रहे हैं हुवावे के Nova 3i से जो कि मध्य-श्रेणी में आने वाले स्मार्टफोंस में काफी प्रसिद्ध है। हम इन दोनों स्मार्टफोंस के स्पेसिफिकेशंस की तुलना कर रहे हैं जिससे जाना जा सके कि इस कीमत में कौन-सा स्मार्टफोन अधिक बेहतर स्पेक्स ऑफर करता है।

सबसे पहले बात करें डिस्प्ले की तो Huawei P20 Lite में 5.84 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल है। दूसरी ओर Huawei Nova 3i में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं जो बड़ी डिस्प्ले के साथ आता हो तो Huawei P20 Lite इन दोनों विकल्पों में अधिक बेहतर है।

जब बात आती है परफॉरमेंस की तो दोनों ही फोंस Hi-सिलिकॉन किरिन 710 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हैं। हालांकि Huawei P20 Lite 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जबकि Huawei Nova 3i में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। दोनों डिवाइसेज़ के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

जहां तक कैमरा सेटअप की बात है, Huawei P20 Lite के बैक पर 16MP + 2MP का कैमरा सेटअप दिया गया है जो बोकेह इफ़ेक्ट, 3D पोर्ट्रेट लाइटिंग इफ़ेक्ट ऑफर करता है। इस फोन के फ्रंट पर 24MP का कैमरा दिया गया है। Huawei Nova 3i के बैक पर 16MP + 2MP का डुअल कैमरा दिया गया है जबकि डिवाइस के फ्रंट पर 24MP + 2MP का कैमरा सेटअप दिया गया है।

Huawei Nova 3i भारत में Rs 16,999 की कीमत में उपलब्ध है जबकि Huawei P20 Lite को अमेज़न के माध्यम से Rs 14,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo