बजट स्मार्टफोंस Honor 7C और Honor 7A में कौन देता है एक दूसरे को मात
आज हम ऑनर के दो बजट स्मार्टफोंस Honor 7C और Honor 7A के बीच स्पेसिफिकेशंस की तुलना कर रहे हैं जिससे जा सके कि दोनों फोंस में से कौन बेहतर विकल्प ऑफर करता है।
Honor 7C और Honor 7A Rs 10,000 की श्रेणी में आने वाले दो बजट डिवाइसेज़ हैं। दोनों ही फोंस डुअल कैमरा सेटअप और HD+ डिस्प्ले के साथ आते हैं। भारत में Rs 10,000 की श्रेणी में भी कई डिवाइसेज़ उपलब्ध हैं जिसमें से दो Honor 7C और Honor 7A भी हैं, जो बाज़ार में अपनी जगह बनाए हुए हैं। आज हम इन दोनों ही बजट स्मार्टफोंस के बीच स्पेसिफिकेशंस की तुलना कर रहे हैं।
शुरुआत करें डिस्प्ले से तो Honor 7C में 5.99 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल है, जबकि Honor 7A 5.7 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जो कि समान रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है।
बात करें परफॉरमेंस की तो Honor 7C क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस है इसकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz है। Honor 7A को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है जो 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है तथा इसके स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो दोनों ही फोंस Honor 7C और Honor 7A में 13MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है और दोनों ही फोंस के फ्रंट पर 8MP का कैमरा मौजूद है।
कुल मिलाकर दोनों फोंस के बीच कोई अधिक अंतर नहीं है लेकिन Honor 7C डिवाइस में Honor 7A की तुलना में कुछ अपग्रेड्स शामिल हैं। Honor 7C को भारत में Rs 8,499 की कीमत में खरीदा जा सकता है जबकि Honor 7C स्मार्टफोन Rs 7,499 की कीमत में उपलब्ध है।