आज हम दो बजट स्मार्टफोंस Meizu C9 और Xiaomi Redmi 6A के बीच स्पेक्स की तुलना कर रहे हैं जिससे देखा जा सके कि इन स्मार्टफोंस में कौन-बेहतर विकल्प है।
हाल ही में Meizu ने अपना C9 स्मार्टफोन Rs 4,999 की कीमत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दूसरी तरफ है, Xiaomi Redmi 6A स्मार्टफोन जो कि बजट सेगमेंट में काफी प्रसिद्ध स्मार्टफोन है। देखते हैं Meizu C9 बजट सेगमेंट में पोपुलर Xiaomi Redmi 6A को टक्कर दे पाता है या नहीं?
डिस्प्ले
Meizu C9 में 5.45 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल है, वहीं बात करें Xiaomi Redmi 6A की तो यह स्मार्टफोन 5.45 इंच की डिस्प्ले से लैस है जिसका रेज़ोल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल है।
प्रोसेसर और मेमोरी
Meizu C9 1.8GHz कोर्टेक्स A53 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है और इस स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है। दूसरी ओर नज़र डालें Xiaomi Redmi 6A की तो यह मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इस डिवाइस में भी 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
कैमरा
कैमरा डिपार्टमेंट की बात की जाए तो Meizu C9 में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जबकि Xiaomi Redmi 6A स्मार्टफोन 13MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा से लैस है।
कीमत
Meizu C9 भारत में Rs 4,999 की कीमत में उपलब्ध है जबकि Xiaomi Redmi 6A की कीमत Rs 5,999 रखी गई है।