15 हजार की कीमत वाले Special and Awesome Phone, इस दिवाली रहेंगे Best Choice

15 हजार की कीमत वाले Special and Awesome Phone, इस दिवाली रहेंगे Best Choice
HIGHLIGHTS

15 हजार की कीमत के बजट फोन्स को यहाँ देखें।

इस लिस्ट में हमने सैमसंग, ओपो, रेडमी और रियलमी के फोन्स शामिल किए हैं।

इस दिवाली अगर आपका बजट भी सीमित है तो आप इन फोन्स में से एक खरीद सकते हैं।

क्या इस दिवाली आपका बजट कुछ सीमित है। हालांकि टाइट बजट होने के साथ भी आप एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप एक अच्छा स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।

असल में हमने आपके लिए इस बजट में स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में 15000 रुपये तक की कीमत के स्मार्टफोन्स हैं। इस लिस्ट में हमने सैमसंग, Realme से लेकर Redmi तक के फोन्स को शामिल किया है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस लिस्ट में में से एक अच्छे स्मार्टफोन का चुनाव कर सकते हैं।

Samsung Galaxy M04

Samsung के इस फोन को एक अच्छा बजट स्मार्टफोन कहा जा सकता है, असल में इस फोन में 4GB रैम के साथ 128GB स्टॉरिज मिलती है। हालांकि आपको इस फोन में वर्चुअल 4GB रैम का भी सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन MediaTek Helio P35 Octa-Core प्रोसेसर से लैस है। फोन में एंड्रॉयड 12 पर One UI Core 4.1 का सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें: Awesome Discount: 50MP ट्रिपल कैमरा वाला OnePlus Phone फिर हुआ सस्ता, इस बार मिल रहा ताबड़तोड़ डिस्काउंट


फोन में 5000mAh की बैटरी भी है। स्मार्टफोन में 6.5-इंच की LCD डिस्प्ले के साथ HD+ रेजोल्यूशन भी मिलती है। स्मार्टफोन में एक 13MP का डुअल कैमरा सपोर्ट मिलता है। फोन की कीमत 13499 रुपये के आसपास है।

Oppo A17k

लिस्ट में एक अन्य फोन के तौर पर हमने Oppo का Oppo A17k स्मार्टफोन शामिल किया है। इस फोन की कीमत 12999 रुपये के आसपास है। फोन में एक 6.56-इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है। फोन IPX4 Water-Resistant क्षमता से लैस है।

इसके अलावा फोन में 3GB रैम और 64GB स्टॉरिज मिलती है। आपको इस फोन में 4GB तक एक्सपेन्डेड रैम सपोर्ट भी मिलता है। फोन में MediaTek P35 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी भी मिलती है। स्मार्टफोन में एक 8MP का रियर कैमरा और एक 5MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।

Redmi 12C

Redmi 12C स्मार्टफोन की कीमत 13999 रुपये के आसपास है। इस फोन में Meditek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का AI Dual Camera setup मिलता है। इस फोन में एक 6.71-इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है। फोन में एक 10W की चार्जिंग सपोर्ट वाली एक 5000mAh की बैटरी मिलती है।

यह भी पढ़ें: इस वेबसाइट पर दिखा Honor X9B, भारत में जल्द होगी Launching, इन Powerful फोन्स को देगा कांटे की टक्कर

Samsung Galaxy M13

सैमसंग गैलक्सी एम13 स्मार्टफोन की कीमत 14999 रुपये के आसपास की है। इस फोन में एक 6.6-इंच की FHD+ LCD Infinity O Display मिलती है। फोन में एक 6000mAh की बैटरी के साथ 8GB रैम और 64GB स्टॉरिज सपोर्ट मौजूद है। स्मार्टफोन में स्टॉरिज को आप 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं। फोन में एक 50MP+5MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।


Realme 11X 5G

रियलमी के इस फोन में आपको एक 6.72-इंच की 1080×2400 पिक्सेल रेजोल्यूशन मिलती है। फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में एक 64MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 6GB, 8GB रैम सपोर्ट है।

इस फोन में 128GB तक की स्टॉरिज शामिल है। स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। फोन को एंड्रॉयड 13 पर पेश किया गया है। फोन को 14999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Attractive Phones Under 20000: Performance और Style के लिए फेमस हैं ये iQOO Phones, देखें लिस्ट

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo