अभी कुछ दिन पहले ही यानि 23 अगस्त को Chandrayaan 3 ने चाँद पर पहुंचकर एक बड़ी सफलता हासिल की है। चाँद पर Chandrayan 3 का उतरना मानो हर भारतीय के लिए एक गर्व का पल था। अब इस बात को संज्ञान में लेते हुए कि भारत के वैज्ञानिकों में एक बड़ी सफलता को हासिल की है। Tecno ने ISRO के सभी वैज्ञानिकों और Chandrayaan 3 को सम्मान देते हुए अपने Moon Explorer Edition Smartphone को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन भारतीय यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Tecno Spark 10 Pro स्मार्टफोन को भारत में इसी साल मार्च के महीने में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी की ओर से Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition को भी लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि आधिकारिक Launching के समय ही कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition को ग्राहक अपने नजदीकी रीटेल स्टोर पर जाकर अभी से प्री-बुक कर सकते हैं।
इस Latest Smartphone यानि Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition में एक 6.78-इंच की FHD+ डॉट-इन डिस्प्ले मिलती है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। इसके अलावा इसमें 270Hz Touch Sampling rate भी मिलता है। इतना ही नहीं इसमें ग्राहकों के लिए 100% DCI-P3 Color Gamut भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: iQOO Z7 Pro 5G VS OnePlus Nord CE 3: Top 5 फीचर्स की तुलना | Tech News
इस स्मार्टफोन में एक MediaTek Helio G88 प्रोसेसर भी मिलता है, इसमें 16GB रैम और 128GB स्टॉरिज भी है। स्मार्टफोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा एक 5000mAh की बैटरी 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है।
नए एडीशन में आपको एक आकर्षक Triple Matrix Design मिलता है, इसके अलावा फोन में आपको ग्लास बैक भी मिलता है, इसके अलावा आपको फ्लैश सैंड फिनिश भी मिलती है। इस स्मार्टफोन को 11999 रुपये की कीमत में प्री-बुक किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Samsung के ये Budget Smartphones बाजार में मचा रहे तहलका, एक से एक Excellent Feature शामिल, देखें लिस्ट