टेक्नो ने स्पार्क सीरीज में पहला 5जी फोन स्पार्क 10 5जी महज 12,999 रुपये में किया लॉन्च, Realme-Xiaomi के लिए बनेगा मुश्किल

टेक्नो ने स्पार्क सीरीज में पहला 5जी फोन स्पार्क 10 5जी महज 12,999 रुपये में किया लॉन्च, Realme-Xiaomi के लिए बनेगा मुश्किल
HIGHLIGHTS

प्रीमियम टेक्नोलॉजी ब्रांड टेक्नो ने आज भारत में अपने ‘ऑल राउंडर स्पार्क पोर्टफोलियो’ के तहत पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

टेक्नो 70 वैश्विक बाजारों में सक्रिय है। स्पार्क 10 यूनिवर्स सीरीज में स्पार्क 10 5जी दूसरा फोन है, जिसे कंपनी ने लॉन्च किया है।

इससे पहले कंंपनी ने स्पार्क 10 प्रो को लॉन्च किया था, जिसे 'मेक इट बिग' फिलॉसफी पर पेश किया गया है।

प्रीमियम टेक्नोलॉजी ब्रांड टेक्नो ने आज भारत में अपने ‘ऑल राउंडर स्पार्क पोर्टफोलियो’ के तहत पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। टेक्नो 70 वैश्विक बाजारों में सक्रिय है। स्पार्क 10 यूनिवर्स सीरीज में स्पार्क 10 5जी दूसरा फोन है, जिसे कंपनी ने लॉन्च किया है। इससे पहले कंंपनी ने स्पार्क 10 प्रो को लॉन्च किया था, जिसे 'मेक इट बिग' फिलॉसफी पर पेश किया गया है।
स्पार्क 10 5जी की शुरुआत लेटेस्ट स्मार्टफोन फीचर्स के साथ नए जमाने के डिजाइन को जोड़कर की गई है, जो 15 हजार से कम के सेगमेंट में 5G-इनेबल्ड फोन के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगा। 12,999 रुपये की कीमत में स्पार्क 10 5जी फोन डायमेंसिटी 6020 7nm पावरफुल 5जी प्रोसेसर और HiOS12.6 बेस्ड एंड्रॉयड 13 के साथ आता है।   

फोन के फास्ट प्रोसेसर को 2.2GHz पर क्लॉक किए गए दो आर्म कॉर्टेक्स-ए76 के साथ जोड़ा गया है जो 10-बैंड सपोर्ट के साथ तेज 5G कनेक्टिविटी प्रदान करता है। फोन में मैमोरी फ्यूजन फीचर के जरिए 8 जीबी रैम और स्मूथ स्मार्टफोन फंक्शनैलिटी के लिए 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 

इसे भी देखें: मोटोरोला ने भारत में 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया नया किफायती फोन, देखें कीमत

स्पार्क सीरीज में पहले 5जी स्मार्टफोन के लॉन्च अवसर पर टेक्नो मोबाइल इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने कहा, 2023 देश भर में चल रहे चरणबद्ध 5G रोलआउट के साथ टेलीकॉम सेक्टर के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष होगा। उपभोक्ता आज लगातार विकसित हो रहे हैं और तेज और अधिक विश्वसनीय कनेक्टिविटी की मांग कर रहे हैं। 15 हजार से कम कीमत वाले सेगमेंट में 5जी स्मार्टफोन की मांग बहुत है। इसी मांग को देखते हुए और मौजूदा अंतर को दूर करने के लिए एंड्रॉयड 13 के साथ स्पार्क 10 5जी की लॉन्चिंग टेक्नो द्वारा इस सेगमेंट में बदलाव लाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। स्पार्क 10 5जी के लॉन्च का उद्देश्य भारत में किफायती 5जी स्मार्टफोन की बढ़ती मांग को पूरा करने का साथ उपभोक्ताओं को तेज और अधिक विश्वसनीय कनेक्टिविटी प्रदान करना है। हम उपभोक्ताओं को सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी मूल्य पर लेटेस्ट तकनीक और इंडस्ट्री फस्ट फीचर्स से लैस प्रॉडक्ट मुहैया करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” 

स्पार्क 10 5जी ASD मोड और 3D LUT तकनीक से लैस एक उन्नत 50MP AI कैमरा प्रदान करता है, जिसके परिणामस्वरूप नेचुरल शॉट्स मिलते हैं जो पूरी तरह से स्किन टोन और सुपर नाइट फिल्टर के अनुकूल होते हैं। स्मार्टफोन में स्पार्क टेक्सचर स्टिचिंग और लिक्विड क्रिस्टल कोटिंग के साथ चमकदार बैक और समकालीन डिजाइन है। कंपनी का नया स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन मेटा ब्लू, मेटा वाइट और मेटा ब्लैक कलर में आता है। 

टेक्नो स्पार्क 10 5जी 7 अप्रैल 2023 से आपके पास के रिटेल टचपॉइंट पर 12,999 रुपये की कीमत पर मिलने लगेगा।

इसे भी देखें: Motorola Edge 40 के 5 खास फीचर्स लॉन्च से पहले हुए लीक, देखें यहां

टेक्नो स्पार्क 10 5जी की मुख्य बातें

फास्ट परफॉर्मेंस के लिए डायमेंसिटी 6020 7nm पावरफुल 5जी प्रोसेसर  

डायमेंसिटी 6020 7nm को पावरफुल प्रोसेसिंग कैपेबिलिटी के साथ डिजाइन किया गया है। इसमें फोन के फास्ट प्रोसेसर को 2.2GHz पर क्लॉक किए गए दो आर्म कॉर्टेक्स-ए76 के साथ जोड़ा गया है जो 10-बैंड सपोर्ट के साथ तेज 5G कनेक्टिविटी प्रदान करता है। यह उन यूजर्स के लिए आदर्श है जो अपने स्मार्टफोन से हाई-स्पीड डेटा कनेक्टिविटी और बेहतरीन गेमिंग परफॉर्मेंस की मांग करते हैं।    

8GB तक रैम और UFS 2.2 64GB ROM के साथ सर्वोच्च प्रदर्शन का आश्वासन

स्पार्क 10 5जी मेमरी फ्यूजन तकनीक के साथ 8 जीबी तक रैम की पेशकश करता है जो यूजर्स को मल्टीटास्किंग, गेमिंग या मीडिया का उपभोग करने की आजादी देता है। इस चीजों का इस्तेमाल करते वक्त उपयोगकर्ता को बेहतरीन एक्सपीरियंस मिललता है। यह डिवाइस UFS 2.2 के साथ 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जो आपके फोटो, वीडियो, म्यूजिक और अन्य फाइलों को स्टोर करने के लिए पर्याप्त जगह प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त अधिक डेटा स्टोरेज के लिए 1TB तक समर्पित एसडी कार्ड स्लॉट भी है।

इसे भी देखें: Amazon Offer: Samsung Galaxy S23 सीरीज के किसी भी मॉडल को खरीदें मोटे डिस्काउंट के साथ

90Hz हाई रिफ्रेश रेट 6.6" HD+ परफेक्ट डॉट नॉच डिस्प्ले के साथ 

इसके अतिरिक्त 6.6" HD+ परफेक्ट डॉट नॉच डिस्प्ले स्मूथ मोशन, अधिक फ्लूइड एनिमेशन और अधिक इमर्सिव व्यूइंग अनुभव प्रदान करके डिस्प्ले एक्सपीरियंस को बढ़ता है। यह 120 हर्ट्ज के साथ स्मूद और अधिक फ्लूइड मोशन प्रदान करके गेमिंग और वीडियो प्लेबैक के एक्सपीरियंस को भी यह बढ़ाता है।

अल्ट्रा क्लीयर 50 मेगापिक्सल सुपीरियर रियर कैमरा क्लिक करेगा बेस्ट कैप्चर

स्पार्क 10 5जी में अल्ट्रा क्लीयर 50MP सुपीरियर एआई रियर कैमरा है, जो F1.6 लार्ज अपर्चर के साथ आता है। इसक बड़ा अपर्चर अच्छी मात्रा में लाइट को कैप्चर करके उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें और वीडियो प्रदान करता है। इसमें यूजर्स सेटिंग्स में बदलाव करके अच्छी फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकता है। आप सुपर नाइट मोड फीचर्स के जरिए लो लाइट में अच्छी तस्वीरें क्लेरिटी और डिटेल्स के साथ खींच सकते हैं। इसके अलावा स्काई शॉप, डुअल वीडियो, वीडियो बोकेह, फिल्टर के साथ पोर्ट्रेट और अन्य आकर्षक मोड भी हैं, जो निश्चित रूप से स्मार्टफोन पर कैमरा अनुभव को बढ़ा देंगे। 

इसे भी देखें: Apple iPhone 15 को दिए जाएंगे ये खास फीचर्स, देखें कब हो सकता है लॉन्च

18 वॉट चार्जर के साथ 5000mAh बैटरी

स्पार्क 10 5जी में 5000mAh बैटरी है, जो 39 दिनों के स्टैंडबाय टाइम के साथ आती है। फोन में 18वॉट फ्लैश इन बॉक्स टाइप सी चार्जर है। यह डिवाइस ऐसे यूजर्स के लिए है जिन्हें एक ऐसे डिवाइस की  जरूरत है जो लंबे समय तक चलने के साथ हाई परफॉर्मेंस दें। यूजर्स अपने डिवाइस को फास्ट चार्जर की मदद से जल्दी से चार्ज कर सकता है। इसका 18W फ्लैश इन-बॉक्स टाइप-सी चार्जर डिवाइस को केवल 50 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकता है!    

सुपरफाइन हीट डिसिपेशन के साथ एडवांस बायो-मीट्रिक सिक्योरिटी सिस्टम

फोन में सिक्योरिटी के लिए एडवांस्ड बायोमीट्रिक सिक्योरिटी सिस्टम है जो साइड फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आता है।एडवांस्ड बायोमीट्रिक सिक्योरिटी फोन को 0.13 सेकंड में और फेस अनलॉक सिस्टम फोन को 0.6 सेकंड में अनलॉक कर देती है। ग्रेफाइट हॉट प्लेट फुल सीपीयू, डीडीआर और चार्ज चिप एरिया को पूरी कवरेज देती है। फोन हाई-रेस ऑडियो और डीटीएस एन्हांसमेंट्स द्वारा संचालित बहुत लाउड साउंड के साथ एक इमर्सिव ऑडियो अनुभव देता है। 

इसे भी देखें: 80 हजार वाला Xiaomi 12 Pro मात्र ₹30,749 में हो सकता है आपका, देखें ये धुआंधार अमेज़न डील

Press Release
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo