वर्तमान समय में इन्स्टाग्राम पर मेन फीड पर 60 सेकंड्स तक की विडियो अपलोड की जा सकती है, जबकि इन्स्टाग्राम स्टोरीज़ में 15 सेकंड्स के आसपास विडियो क्लिप अपलोड की जा सकती है।
फेसबुक के स्वामित्व वाला इन्स्टाग्राम जल्द ही अपने प्लेटफार्म पर अपलोड किए गए वीडियो पर मौजूदा समय की कमी को बदल कर सकता है, जिससे यूज़र्स एक घंटे तक की विडियो अपलोड कर सकते हैं। WSJ की रिपोर्ट के अनुसार इन्स्टाग्राम अपने यूज़र एक्सपीरियंस को अधिक बेहतर बनाने के लिए ये कदम उठा रहा है। यह फीचर इसे YouTube की प्रतिस्पर्धा की लाइन में ला सकता है और साथ ही फेसबुक के विडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म को भी टक्कर दे सकता है।
वर्तमान समय में इन्स्टाग्राम पर मेन फीड पर 60 सेकंड्स तक की विडियो अपलोड की जा सकती है, जबकि इन्स्टाग्राम स्टोरीज़ में 15 सेकंड्स के आसपास विडियो क्लिप अपलोड की जा सकती है। जबकि लंबाई तर्कसंगत रूप से प्लेटफॉर्म के उपयोग-मामले के अनुरूप होती है और उपयोग को थोड़ा और आकस्मिक बनाती है, लंबे समय तक विडियो प्ले होने से यह प्लेटफॉर्म के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
हालांकि यह अभी शुरूआती जांच की स्टेज में है। इन्स्टाग्राम वर्तमान में स्मार्टफोन-स्पेसिफिक प्लेटफार्म है जहां यूज़र्स छोटी, क्रिस्प इमेज और विडियो देखना पसंद करते हैं।
इन्स्टाग्राम के 800 मिलियन यूज़र्स हैं जिनमें से स्टोरीज़ फीचर पर 300 मिलियन एक्टिव डेली यूज़र्स हैं। स्टोरीज़ पर एक निर्धारित समय के लिए पोस्ट रहती है जो एक दिन बाद एक्सपायर हो जाती है। लॉन्ग-फॉर्म विडियो स्टोरीज सेक्शन में फिट हो सकती हैं, क्योंकि इन्स्टाग्राम अधिक फीचर-फिल्ड विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म बनता दिख रहा है।