Sony Xperia ZG Compact स्नैपड्रैगन 810 के साथ आया नज़र

Updated on 16-Aug-2017
HIGHLIGHTS

यह हैंडसेट एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा.

Xperia XZ1, Xperia XZ1 Compact और Xperia X1 स्मार्टफोंस, 31 अगस्त को सोनी प्री –IFA 2017 पर लॉन्च हो सकते हैं. GeekBench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर Sony Xperia XG Compact स्मार्टफोन देखा गया है. इस लिस्ट में इसके कुछ की-स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चलता है. Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन छूट

GeekBench की लिस्ट में, Sony Xperia ZG Compact को सिंगल-कोर टेस्ट में 1349 पॉइंट्स मिले हैं और मल्टी-कोर टेस्ट में 3049 पॉइंट्स मिले हैं. Geekbench की लिस्ट के अनुसार, Sony Xperia ZG Compact स्मार्टफोन 2GB रैम और स्नैपड्रैगन 810 1.55 GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा. यह हैंडसेट एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. 

लिस्ट में देखा गया है कि Sony Xperia XG Compact में वही क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट मौजूद होगा जो 2015 में लॉन्च हुए Z5 Compact में देखा गया था. यह थोड़ा अजीब है कि इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 810, एक पुराना चिपसेट मौजूद होगा, जबकि 2017 में यह चिपसेट इस्तेमाल नहीं हो रहा है. इसलिए हम आपको सलाह देते हैं कि इस जानकारी को आटे में नमक की तरह ही समझें. 

पिछले कुछ लीक्स के अनुसार, Xperia XZ1 में 5.2 इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी जो 1920 x 1080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आएगी. इस फोन में लेटेस्ट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 4GB रैम और 3000mAh की बैटरी मौजूद होगी. 

Xperia XZ1 Compact, मॉडल नंबर  G8441 ऊपर बताए गए फ्लैगशिप डिवाइस का एक छोटा एडिशन होगा जो सेम प्रोसेसर और रैम में उपलब्ध होगा. इस हैंडसेट में 4.6 इंच की HD स्क्रीन मौजूद होगी जो 1280 x 720 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आएगी और इसमें 2,800mAh की बैटरी मौजूद होगी. 

Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन छूट

सोर्स, इमेज सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :