एक्सपीरिया Z6 पांच वैरियंट में उपलब्ध होगा, जिसमें 4-इंच डिसप्ले से लेकर 6.4-इंच डिसप्ले आकार शामिल हैं.
मोबाइल निर्माता कंपनी सोनी जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन एक्सपीरिया Z6 पेश कर सकती है. फ़िलहाल कंपनी इस स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है. ख़बरों की माने तो कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन को 5 अलग स्क्रीन साइज़ में पेश करेगी. फिलहाल कंपनी द्वारा एक्सपीरिया Z6 की लॉन्च तिथि, उपलब्धता या फीचर्स के बारे में कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है.
चीन की सोशल नेटवर्किंग साइट वाईबो पर दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी का नया स्मार्टफ़ोन एक्सपीरिया Z6 पांच अलग स्क्रीन वैरियंट में उपलब्ध होगा. एक्सपीरिया Z6 पांच वैरियंट में उपलब्ध होगा, जिसमें 4-इंच डिसप्ले से लेकर 6.4-इंच डिसप्ले आकार शामिल हैं. इस साइट पर फोन के एन टू टू बेंच मार्क प्रदर्शित किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनी एक्सपीरिया Z6 में 5.2-इंच डिसप्ले होगा, जबकि एक्सपीरिया Z6 मिनी में 4-इंच डिसप्ले, एक्सपीरिया Z6 कॉम्पैक्ट में 4.6-इंच डिसप्ले, एक्सपीरिया Z6 प्लस में 5.8-इंच डिसप्ले और एक्सपीरिया Z6 अल्ट्रा में 6.4-इंच डिसप्ले उपलब्ध होगा.
इसके साथ ही जानकारी दे दें कि, डिसप्ले के अलावा एक्सपीरिया Z6 में अलग-अलग चिपसेट देखने को मिलेंगे. एक्सपीरिया Z6 मिनी क्वालकॉम 620 चिपसेट पर पेश होगा वहीं 4-इंच माँडल एक्सपीरिया जेड6 कॉम्पैक्ट स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर आधारित होगा. इसके अलावा अन्य तीनों फोन स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट पर पेश होंगे.
गौरतलब हो कि, सोनी ने हाल ही में एक्सपीरिया Z5 को पेश किया था, जो कि तीन वैरियंट एक्सपीरिया Z5, एक्सपीरिया Z5 कॉम्पैक्ट और एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम में उपलब्ध था.