मोबाइल निर्माता कंपनी सोनी ने अपने दो नए स्मार्टफोंस एक्सपीरिया Z5 और एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम भारत में लॉन्च किए हैं. यह दोनों स्मार्टफोंस 7 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. कंपनी ने एक्सपीरिया Z5 की कीमत Rs. 52,990 रखी है वहीँ एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत Rs. 62,990 है.
सोनी एक्सपीरिया Z5 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.20-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 3GB की रैम मौजूद है. यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 200GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड 5.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
इसके अलावा इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसके कैमरे की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 1/2.3 एक्समोर RS दिया गया है. कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन के कैमरे को उसी टेक्नोलॉजी से डिजाइन किया गया है जो अल्फा रेंज के इंटरचेनेजेबल लेंस कैमरा में देखने को मिलती है.
वहीं, सोनी एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम की तो इस स्मार्टफोन में 5.50-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2160×3840 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 4K रेजोल्यूशन डिस्प्ले वाला पहला स्मार्टफ़ोन है. इसकी पिक्सल डेनसिटी 806ppi है. इसके कैमरे से आप 4k रेजोल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड भी कर पाएंगे. यह एंड्राइड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 3420mAh की बैटरी भी दी गई है.
इसके अलावा इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 3GB की रैम से लैस है. इसके साथ ही इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड से 200GB तक बढ़ाया जा सकता है.