सोनी एक्सपीरिया Z5 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 1/2.3 एक्समोर RS वाला 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और साथ इह कैमरे में f/2.0 G लैंस भी मौजूद हैं.
मोबाइल निर्माता कंपनी सोनी 21 अक्टूबर को एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है. इस इवेंट के लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं और ऐसा माना जा रहा है कि सोनी अपने इस इवेंट में अपने दो नए स्मार्टफोंस एक्सपीरिया Z5 और एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम को भारत में लॉन्च कर सकती है.
अगर बात करें सोनी एक्सपीरिया Z5 स्मार्टफ़ोन की कीमत की तो ईशॉप पोर्टल ने एक्सपीरिया Z5 को यूनाइटेड किंगडम के लिए 599 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (लगभग Rs. 60, 600) और जर्मनी, फ्रांस, इटली, नीदरलैंड और स्पैन के लिए 699 यूरो (लगभग Rs. 51,700) में लिस्ट किया था और ऐसा माना जा रहा है कि भारत में इन स्मार्टफोंस की कीमत इसी के आसपास होने की उम्मीद है.
अगर सोनी एक्सपीरिया Z5 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 1/2.3 एक्समोर RS वाला 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और साथ इह कैमरे में f/2.0 G लैंस भी मौजूद हैं. कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन के कैमरे को उसी टेक्नोलॉजी से डिजाइन किया गया है जो अल्फा रेंज के इंटरचेनेजेबल लेंस कैमरा में देखने को मिलती है. रियर कैमरा मात्र 0.037 सेकेंड को ऑटोफोकस कर सकता है. कहा जा रहा है कि यह सबसे तेजी से ऑटोफोकस करने वाले स्मार्टफोन हैं.
वहीं, अगर सोनी एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 4K डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2160×3840 पिक्सल है और पिक्सल डेनसिटी 806ppi है.