सोनी एक्सपीरिया Z2, Z3, Z3 कॉम्पैक्ट को मिला एंड्राइड मार्शमैलो का अपडेट

Updated on 05-May-2016
HIGHLIGHTS

इन डिवाइसेस को PC कम्पैनियन या पुश नोटीफिकेशन के जरिए एंड्राइड मार्शमैलो v6.0 पर अपडेट किया जा सकता है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी सोनी ने अपनी चार डिवाइसेस के लिए एंड्राइड मार्शमैलो v6.0 का अपडेट जारी किया है. यह डिवाइसेस हैं- एक्सपीरिया Z2, Z3, Z3 कॉम्पैक्ट और Z2 टैबलेट. इन डिवाइसेस में PC कम्पैनियन या पुश नोटीफिकेशन के जरिए यह अपडेट पाया जा सकता है. इस नए अपडेट से इन डिवाइसेस को कई नए अपडेट भी मिलेंगे, जैसे- एक नया कैमरा इंटरफ़ेस, एक्सपीरिया मैसेजिंग और डायरेक्ट शेयर. 

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

साथ ही इस नए अपडेट से इन डिवाइसेस को एनहांस्ड प्राइवेसी सेटिंग्स फीचर भी मिलेगा. इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने डाटा को नियंत्रित कर सकते हैं और अपनी प्राइवेसी को मैनेज कर सकते हैं. नए कैमरा इंटरफ़ेस के जरिये यूजर्स एक मोड से दूसरे मोड में बहुत ही आसानी के साथ जा सकते हैं. सोनी ने साल 2014 में एक्सपीरिया Z3, Z3 कॉम्पैक्ट, Z2 स्मार्टफ़ोन और Z2 टैबलेट को भारत में पेश किया था. यह सारे डिवाइसेस एंड्राइड किटकैट v4.4 के साथ पेश किये गए थे. कंपनी ने यह भी बताया है कि उसने मार्शमैलो का अपडेट एक्सपीरिया Z5, Z5 प्रीमियम और Z3+ स्मार्टफोंस को पहले ही दे दिया है.

इसे भी देखें: लेनोवो Z1 (ZUK Z1) स्मार्टफ़ोन 10 मई को होगा भारत में लॉन्च

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स कैनवस लैपबुक L1160 विंडोज 10 लैपटॉप लॉन्च, कीमत Rs. 10,499

Connect On :