सोनी के स्मार्टफोंस एक्सपिरिया Z2, Z3, Z3 कॉम्पैक्ट को एंड्राइड मार्शमैलो का अपडेट मिलना शुरू हो गया है, इस नए अपडेट में एक नया कैमरा ऐप इंटरफ़ेस शामिल है.
सोनी के स्मार्टफोंस एक्सपिरिया Z2, Z3, Z3 कॉम्पैक्ट को एंड्राइड मार्शमैलो का अपडेट मिलना शुरू हो गया है. यह नया अपडेट एंड्राइड 6.0.1 पर आधारित है और फ़िलहाल इसे सिर्फ कुछ सोनी डिवाइसेस के लिए ही जारी किया गया है. फ़िलहाल ये अपडेट सिर्फ अमेरिका, यूक्रेन, मिडिल ईस्ट, रूस और नार्थ अफ्रीका में ही उपलब्ध है. इस नए अपडेट से फ़ोन के कैमरा ऐप को एक नया इंटरफ़ेस मिलेगा, साथ ही इस नए अपडेट में कुछ आवश्यक सुरक्षा पैच भी शामिल हैं जो फरवरी में जारी हुए थे.
Xperiablog के अनुसार, यह नया अपडेट सिर्फ सोनी के कुछ फोंस को भी मिलेगा जैसे कि, एक्सपिरिया Z2 (D6503), एक्सपिरिया Z3 (D6603), एक्सपिरिया Z3 कॉम्पैक्ट (D5803). यह अपडेट जल्द ही भारत में भी मिलना शुरू हो जाएगा.
सोनी ने अभी हाल ही में अपने एक्सपिरिया Z5 लाइनअप को भी नवीनतम एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर से अपडेट किया है. इसके साथ ही बता दें कि, सोनी ने अपने एक्सपिरिया X परफॉरमेंस को MWC 2015 के दौरान पेश किया था, ये डिवाइस जल्द ही भारत में पेश हो सकता है. इस फ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, फ़ोन कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 23 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है. इसके साथ ही इस फ़ोन में 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है और यह भी दूसरे सोनी फोंस की तरह ही वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है.