Sony Xperia XZs मोशन आई कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, कीमत Rs.49,990
Sony Xperia XZs पिछले साल लॉन्च हुए XZ का अपग्रेडेड वर्जन है.
Sony ने पिछले साल लॉन्च हुए Sony Xperia XZ का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को Sony Xperia XZs नाम दिया गया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट है. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.
इस फोन की कीमत Rs.49,990 है. इस हैंडसेट को सबसे पहले MWC 2017 में पेश किया था. यह स्मार्टफोन ब्लैक, आइस ब्लू और वॉर्म सिल्वर कलर में उपलब्ध है. इस फोन में मोशन आई कैमरा मौजूद है जिससे स्लो मोशन रिकॉर्डिंग की जा सकती है.
सोनी के इस हैंडसेट में रियर कैमरा 19 मेगीपिक्सल और फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल है जिसमें f/2.0 अपर्चर मौजूद है. इस स्मार्टफोन से 4k वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है.
इस स्मार्टफोन में लूप डिजाइन के साथ 5.2 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 मौजूद है. इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.
इस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इस डिवाइस में बैटरी 2900mAh है जो क्विक चार्जिंग 3.0 सपोर्ट करती है. इसके अलावा इस डिवाइस में 4G VoLTE और IP68 वॉटर प्रोटेक्शन भी मौजूद है. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile