digit zero1 awards

Sony Xperia XZs आज से होगा भारत में सेल के लिए उपलब्ध

Sony Xperia XZs आज से होगा भारत में सेल के लिए उपलब्ध
HIGHLIGHTS

इस फोन में मोशन आई कैमरा मौजूद है जिससे स्लो मोशन रिकॉर्डिंग की जा सकती है.

Sony Xperia XZs स्मार्टफ़ोन आज से भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा. Sony Xperia XZs को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स से ख़रीदा जा सकता है. Sony Xperia XZs  का बेस्ट प्राइस Rs. 49,990, जबकि इसकी MRP Rs. 51,990 रखी गई है. यह आइस ब्लू, वार्म स्लिवर और ब्लैक रंग में सेल के लिए उपलब्ध होगा.

फ्लिपकार्ट पर Sony Xperia XZs (Black, 64 GB) (4 GB RAM), 49,990 रूपये में खरीदें

Sony Xperia XZs स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट है. इस हैंडसेट को सबसे पहले MWC 2017 में पेश किया था. इस फोन में मोशन आई कैमरा मौजूद है जिससे स्लो मोशन रिकॉर्डिंग की जा सकती है. Sony Xperia XZs में रियर कैमरा 19 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल है जिसमें f/2.0 अपर्चर मौजूद है. इस स्मार्टफोन से 4k वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. 

Sony Xperia XZs स्मार्टफोन में लूप डिजाइन के साथ 5.2 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है.  इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 मौजूद है. इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. Sony Xperia XZs डिवाइस में एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इस डिवाइस में बैटरी 2900mAh है जो क्विक चार्जिंग 3.0 सपोर्ट करती है. इसके अलावा इस डिवाइस में 4G VoLTE और IP68 वॉटर प्रोटेक्शन भी मौजूद है. 

फ्लिपकार्ट पर Sony Xperia XZs (Black, 64 GB) (4 GB RAM), 49,990 रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo