Sony Xperia XZ3 Premium Smartphone to Launch with a Better Display: Sony ने इसी साल फरवरी में हुए वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस में सोनी ने अपने दो नए स्मार्टफोंस Xperia XZ2 और Xperia XZ2 Compact स्मार्टफोंस लॉन्च किये थे। इसके बाद कंपनी ने अपने XZ2 Premium डिवाइस को भी लॉन्च किया था। अब ऐसा सामने आ रहा है कि कंपनी की ओर से IFA 2018 में अपने XZ3 सीरीज के स्मार्टफोंस को लॉन्च कर सकती है। यह इवेंट अगस्त में होने वाला है।
एक नए लीक में ऐसा सामने आ रहा है कि कंपनी की ओर से इस सीरीज में एक प्रीमियम डिवाइस भी लॉन्च किया जा सकता है, यह मॉडल नंबर H8614 से देखा गया है, इसके अलावा XZ3 को H8416 मॉडल नंबर दिया गया है। ऐसा सामने आ रहा है कि नई पीढ़ी के स्मार्टफोंस में ज्यादा बेहतर डिस्प्ले होने वाली है, जो 3840×1920 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आने वाला है।
नए डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत इसका हाई-एंड स्नेपड्रैगन 845 से लैस होना है। साथ ही स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च करने की भी योजना है। फोन में एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, इसमें एक 19-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होने वाला है। फोन में एक 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की भी उम्मीद है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि दोनों ही डिवाइस एक जैसे कैमरा के मामले में मिलते जुलते हैं।
ऐसा भी माना जा रहा है कि इस डिवाइस को दो अलग अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया जाने वाला है। फोन को 64GB स्टोरेज वैरिएंट और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किये जाने की खबरें आ रही हैं। फोन की स्टोरेज को अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इस स्टोरेज को 400GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में आपको 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और NFC के साथ USB Type C पोर्ट भी मिल रहा है।
फोन में आपको एक 3240mAh क्षमता की बैटरी मिल सकती है, जो आपको क्वालकॉम की क्विक चार्ज 3.0 तकनीकी के साथ मिलने वाली है। हालाँकि अगर Xperia XZ2 स्मार्टफोन की बात करें तो यह 3180mAh क्षमता की बैटरी से लैस था। इस डिवाइस की कीमत को लेकर कहा जा सकता है कि आने वाले कुछ ही दिनों में इसकी कीमत सामने आने वाली है।