Sony Xperia XZ2 स्मार्टफोन को अभी भारत में पिछले महीने ही Rs 72,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था।
Sony Xperia XZ2 स्मार्टफोन को सोनी सेंटर्स और कुछ रिटेल स्टोर्स के माध्यम से सेल के लिए आया गया है। सोनी की ओर से Xperia XZ2 और Xperia XZ2 Compact स्मार्टफोंस को MWC 2018 में सबसे पहले लॉन्च किया गया था। इसके अलावा अभी पिछले ही सप्ताह Sony Xperia XZ2 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस की भारत में कीमत Rs 72,990 है।
इस डिवाइस के स्पेक्स और फीचर्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में आपको एक 5.7-इंच की एक FDH+ डिस्प्ले मिल रही है, जो 1080×2160 पिक्सल की एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन है। फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ एक 6GB रैम के अलावा 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में मौजूद स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं। इस डिवाइस को सबसे पहले MWC 2018 में पेश किया गया था।
फोन में एक 19-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, इसके लावा इसमें एक 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन में वायरलेस चार्जिंग के अलावा IP68 का सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है। इसके अलावा इसमें एक 3180mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है। यह फ़ास्ट चार्जिंग की सपोर्ट के साथ आया है।