Sony Xperia XZ1 एंड्रॉयड 8.0 के साथ GFXBench पर दिखा
Sony Xperia XZ1 हो सकता है एंड्रॉयड 8.0 से लैस
Sony Xperia XZ1 एंड्रॉयड 8.0 के साथ GFXBench की लिस्ट में दिखा है. Sony Xperia XZ1 में एंड्रॉयड 8.0 मौजदू हो सकता है.
Geekbench बेंचमार्किंग वेबसाइट के बाद Sony Xperia XZ1 एक अन्य बेंचमार्किंग वेबसाइट GFXBencch पर भी नज़र आया है. सबसे पहले इस फोन को Sumahoinfo.com पर स्नैपड्रैगन 835 और 4GB रैम की लिस्ट में शामिल था. Geekbench पर भी ये इसी फीचर के साथ दिखा था. लेकिन GFXBench पर ये एंड्रॉयड 8.0 के साथ है.
उम्मीद है कि गूगल इस महीने एंड्रॉयड O लॉन्च करेगा और ऐसा लगता है कि Sony Xperia XZ1 एंड्रॉयड का नया वर्जन ऑफर करने वाला पहला स्मार्टफोन होगा. इस लिस्ट से ये भी पता चलता है कि इस फोन में 5.1 HD डिस्प्ले और 64GB स्टोरेज होगा. इसमें 13MP फ्रंट कैमरा और और 19MP रियर कैमरा मौजूद हो सकता है. कैमरा सेटअप Sony Xperia XZ Premium और Xperia XZs की तरह ही है.
तो ऐसा संभव है कि Xperia XZ1 स्लो मोशन विडीयो रिकॉडिंग ऑफर करे. रिपोर्ट के मुताबिक ये फोन बर्लिन में 31 अगस्त को लॉन्च होगा.
Flipkart पर 'The Big Freedom’ सेल हुई शुरू…!!!