Sony Xperia XZ1 लॉन्च से पहले प्राइस लीक

Sony Xperia XZ1 लॉन्च से पहले प्राइस लीक
HIGHLIGHTS

5.1 इंच का फुल HD डिस्प्ले होगा

उम्मीद की जा रही थी कि 31 अगस्त को होनेवाले Sony pre-IFA 2017 लॉन्च इवेंट में Sony Xperia XZ1, Xperia XZ1 Compact और Xperia X1 को अनावरित किया जाएगा. ये इवेंट बर्लिन में 1 से 6 सितंबर तक होना है. पर लॉन्च से पहले ही Sony Xperia XZ1 and XZ1 Compact के प्राइस ऑनलाइन लीक हो गए. अब हमारे पास Xperia XZ1 का अधिकारिक इमेज है. इस लीक इमेज से पता चल रहा है कि Xperia XZ1 2 रंगों में उपलब्ध होगा, काला और गुलाबी. Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट

इमेज को देखकर डिवाइस के पीछे और सामने के हिस्से का पता चलता है. इस डिवाइस में टॉप पर सेल्फी कैमरा है और कंपनी का लोगो है. फ्रंट साइड टॉप और बॉटम में 2 बड़े बेजल हैं. बैक साइड में टॉप लेफ्ट साइड में LED फ्लैश के साथ रियर कैमरा मौजूद है. राइट साइड में पॉवर और वॉल्यूम बटन है. सिम ट्रे भी लेफ्ट साइड में है.

लीक प्राइस के मुताबिक Sony Xperia XZ1 की कीमत 599 GBP होगी यानि करीब 49,265 रुपये. वहीं Xperiz XZ1 Compact की कीमत 499 GBP होगी करीब 41,041 रुपये. इससे पहले भी लीक हुई खबरों के मुताबिक Sony Xperia XZ1 मॉडल नंबर G8341 5.1 इंच के फुल HD डिस्प्ले के साथ आएगा. इसमें स्नैपड्रैगन 835 2.4GHz/1.9GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद होगा.

इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज होने की बात कही जा रही है. कहा जा रहा है कि इसमें LED फ्लैश के साथ 19MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 13MP फ्रंट कैमरा होगा. इसमें एंड्रॉयड 7.1.1 या एंड्रॉयड Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम के होने की उम्मीद है.

Xperia XZ1 Compact मॉडल नंबर G8441 में रैम और प्रोसेसर Sony Xperia XZ1 की तरह ही होगा. ये फोन 4.6 इंच का फुल HD डिस्प्ले होगा. इसमें 8MP का रियर और फ्रंट कैमरा मौजूद होगा. Xperia X1 मिड रेंज में 5 इंच का फुल HD डिस्प्ले स्मार्टफोन होगा. इसमें स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट और 2,800mAh होने की संभावना है.

सोर्स

Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo