दोनों स्मार्टफोंस के लिए यह नया सॉफ्टवेयर 41.3.A.0.401बिल्ड नंबर के साथ आता है.
पिछले महीने से Xperia XZ Premium ओरियो का मज़ा ले रहा है और अब सोनी के दो नए स्मार्टफोंस को यह अपडेट मिलना शुरू हुआ है. जापान की कंपनी ने Xperia XZ और Xperia XZs के लिए एंड्राइड 8.0 अपडेट भेजना शुरू कर दिया है.
दोनों स्मार्टफोंस के लिए यह नया सॉफ्टवेयर 41.3.A.0.401बिल्ड नंबर के साथ आता है. इस सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करने के लिए आपको 1.2GB डाउनलोड करना होगा, इसलिए ध्यान रखें इस अपडेट के समय आपके पास अधिक मोबाइल डाटा होना चाहिए या फिर आप Wi-Fi का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस अपडेट में नवम्बर सिक्योरिटी पैच भी शामिल है.
कुछ ही समय में यह अपडेट Xperia X Performance के लिए भी आना चाहिए.
कंपनी ने साथ ही रिमाइंडर फीचर भी शामिल किया है जिससे यूज़र्स अपने ज़रूरी काम जैसे ड्राफ्ट्स ईमेल और मैसेज आदि के लिए इसका इस्तेमाल कर सकें, वहीं एक्स्पीरिया एक्शंस आपके यूसेज पर आधारित सेटिंग्स सूचित करती है.