digit zero1 awards

सोनी के ये स्मार्टफोंस अब हो गए हैं और भी खास

सोनी के ये स्मार्टफोंस अब हो गए हैं और भी खास
HIGHLIGHTS

इस अपडेट का बिल्ड नंबर 41.3.A.2.24 है और यह दिसम्बर सिक्योरिटी पैच है.

सोनी ने अपनी Xperia X सीरीज़ के कुछ स्मार्टफोंस के लिए नया अपडेट जारी किया है जिसमें Xperia XZ, XZs, और X Performance शामिल हैं. इस अपडेट का बिल्ड नंबर 41.3.A.2.24 है और यह दिसम्बर सिक्योरिटी पैच है. 

यह सिक्योरिटी पैच लेवल 1 दिसम्बर 2017 को अपडेट किया गया है. अभी इस अपडेट में शामिल अन्य बदलावों के बारे में कोई जानकारी नहीं पता चली है. 

Nokia 6 को भी लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच मिलना शुरू हो चुका है. यह अपडेट 00CN_3_31G वर्जन के नाम से आ रहा है और इसका वज़न 111MB है. अभी यह अपडेट TA-1000 और TA-1003 मॉडल्स को मिल रहा है. 

सोनी के अगले 2018 स्मार्टफोन लाइनअप के बारे में कई लीक्स आ रहे हैं. पिछले हफ्ते, XZ Premium की जगह लेने के लिए दो मॉडल H8116 और H8166 के बारे में लीक आए थे. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo