Sony Xperia XZ Pro स्मार्टफोन 4K OLED डिस्प्ले के साथ MWC 2018 में हो सकता है लॉन्च
ये डिवाइस 6GB रैम और 18MP+12MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है
Sony इस साल पहले ही 3 नए डिवाइस लॉन्च कर चुका है और ऐसा लगता है कि कंपनी अपनी स्पीड को स्लो नहीं करना चाहती है. My Drivers की एक रिपोर्ट के मुताबकि सोनी MWC 2018 में एक नये डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका नाम Xperia XA Pro हो सकता है.
रिपोर्ट के अनुसार, डिवाइस में 5.7 इंच का 4K OLED डिस्प्ले हो सकता है. इस डिवाइस के स्नैपड्रैगन 845 द्वारा संचालित होने की संभावना है. इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज होने की उम्मीद है.
कैमरे की बात करें तो Xperia XA Pro 18MP+12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर सकता है, जबकि फ्रंट कैमरा 13MP का हो सकता है. इसके अलावा, फोन को 3420 एमएएच की बैटरी के साथ IP68 सर्टिफाइड होगा, यानि वॉटर प्रूफ होगा.
सैमसंग ने भी पहले ही ये पुष्टि कर दी है कि कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को MWC में लॉन्च कर रही है. मशहूर लीकस्टर इवान ब्लास के एक पोस्ट के मुताबिक, सैमसंग 26 फरवरी को Galaxy S9 और Galaxy S9 plus को लॉन्च कर सकता है.