digit zero1 awards

Sony Xperia XZ की कीमत में हुई Rs 10,000 की कटौती

Sony Xperia XZ की कीमत में हुई Rs 10,000 की कटौती
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध है.

सोनी एक्सपीरिया XZ (Sony Xperia XZ) स्मार्टफ़ोन को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के समय सोनी एक्सपीरिया XZ (Sony Xperia XZ) की कीमत Rs. 49,990 थी. 

लेकिन अब आपको जान कर ख़ुशी होगी की सोनी एक्सपीरिया XZ (Sony Xperia XZ) की कीमत में Rs 10,000 की कटौती की गई है. अब सोनी एक्सपीरिया XZ (Sony Xperia XZ) को Rs. 39,990 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध है. फ़िलहाल इस फ़ोन को सोनी की आधिकारिक वेबसाइट पर Rs 41,990 की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. Sony Xperia XZ Dual (Forest Blue), अमेज़न पर 39,637 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

अगर सोनी एक्सपीरिया XZ (Sony Xperia XZ) के फीचर्स पर नज़र डालें तो यह फ़ोन 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले के साथ आता है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर, एड्रेनो 530 GPU और 3GB की रैम से लैस है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. इस फोन के सिंगल सिम वेरियंट में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. दोनों वेरियंट की स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. साथ ही इसमें 2900mAh की बैटरी भी मौजूद है. इस फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. Sony Xperia XZ Dual (Forest Blue), अमेज़न पर 39,637 रूपये में खरीदें

सोनी एक्सपीरिया XZ (Sony Xperia XZ) के कैमरे पर नज़र डालें तो इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह 4G LTE नेटवर्क से लैस है. इसमें GPS, वाई-फाई, USB टाइप C पोर्ट और ब्लूटूथ 4.2 मौजूद है. इसका वजन 161 ग्राम है.

Sony CP-V10 10000mah Power Bank (Black), अमेज़न पर 2,140 रूपये में खरीदें

 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo