Sony Xperia XZ Premium गीकबेंच वेबसाइट पर आया नजर

Updated on 29-May-2017
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस में 4GB रैम के साथ एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड 7.1.1 मौजूद है.

फोन निर्माता कंपनी Sony के स्मार्टफोन Sony Xperia XZ Premium बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है. इस टेस्ट के दौरान इस डिवाइस के की रैम और एंड्रॉयड वर्जन के बारे में पता चला है. 

इस डिवाइस में 4GB रैम के साथ एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड 7.1.1 मौजूद है. Sony Xperia XZ Premium में 19 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है जो सुपर स्लो मोशन वीडियो सपोर्ट करता है. इस डिवाइस में 5.5 इंच 4K HDR Triluminous डिस्प्ले मौजूद है. 

इसके अलावा यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 मौजूद है. इस डिवाइस में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा मौजूद है. इस डिवाइस में 3230mAh बैटरी मौजूद है.

फिलहाल अभी यह स्मार्टफोन सिर्फ UK में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है. भारत में इसकी लॉन्चिंग के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. UK में इस स्मार्टफोन की कीमत £649 यानि लगभग Rs 53,615 है. यूके में यह स्मार्टफोन 22 मई को लॉन्च होगा. 

Connect On :