इस स्मार्टफ़ोन को 1 अक्टूबर से प्रीऑर्डर किया जा सकता है, इस स्मार्टफ़ोन को प्रीऑर्डर करने वालों को स्मार्टबैंड टॉक-SWR30 फ्री मिलेगा, इसकी कीमत Rs. 8,990 रूपये है.
सोनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन एक्सपीरिया XZ लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 49,990 रखी गई है. यह 10 अक्टूबर से बाज़ार में उपलब्ध होगा. इसे सोनी सेंटर और अमेज़न से प्रीऑर्डर किया जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन को प्रीऑर्डर करने वालों को स्मार्टबैंड टॉक-SWR30 फ्री मिलेगा, इसकी कीमत Rs. 8,990 रूपये है. इस डिवाइस में क्विक चार्जर UCH12, सोनी LIV का फ्री सब्सक्रिप्शन और मॉडर्न कॉम्बैट गेमलॉफ्ट का Rs. 780 का क्रेडिट मिलेगा. यह ब्लू, मिनरल ब्लैक और प्लैटिनम रंग में मिलेगा.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो यह फ़ोन 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले के साथ आता है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर, एड्रेनो 530 GPU और 3GB की रैम से लैस है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. इस फोन के सिंगल सिम वेरियंट में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. दोनों वेरियंट की स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. साथ ही इसमें 2900mAh की बैटरी भी मौजूद है. इस फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
इस स्मार्टफोन के कैमरे पर नज़र डालें तो इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह 4G LTE नेटवर्क से लैस है. इसमें GPS, वाई-फाई, USB टाइप C पोर्ट और ब्लूटूथ 4.2 मौजूद है. इसका वजन 161 ग्राम है.