भारत में Sony Xperia XA1 और Xperia XA1 Ultra की कीमत में हुई Rs 2,000 की कटौती
Sony Xperia XA1 और Xperia XA1 Ultra की कीमत अब क्रमशः Rs 17,990 और Rs 27,990 है. यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर चिपसेट और 23MP एक्स्मोर इमेजिंग सिस्टम से लैस है.
Sony India ने Sony Xperia XA1 और Xperia XA1 Ultra की कीमत में Rs 2,000 की कटौती की है. Xperia Xa1 Ultra अब Rs 29,990 से कम होकर Rs 27,990 की कीमत में उपलब्ध है. वहीं, xperia xa1 की कीमत Rs 19,990 से कम होकर Rs 17,990 हो गई है. कंपनी का कहना है कि भारत में 19 सितम्बर से ये कीमतें लागू हो गई हैं.
फीचर्स की बात की जाए तो, दोनों ही फोंस को कंपनी का बॉर्डरलेस डिज़ाइन दिया गया है जो डिस्प्ले के किनारों से बेज़ेल्स को हटा देता है. दोनों ही हैंडसेट ओक्टा-कोर हेलिओ P20 चिपसेट से लैस हैं और इनकी मोटाई 8mm है. Xperia XA1 स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB स्टोरेज से लैस है, वहीं Xperia XA1 Ultra में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.
Xperia xa1 ultra में 6 इंच की डिस्प्ले मौजूद है जो 1080p रेजोल्यूशन के साथ आती है, वहीं Xperia xa1 में 5 इंच की 720p रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है. दोनों ही मॉडल्स में सोनी का एक्स्मोर पर आधारित 23MP इमेजिंग सिस्टम दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और LED फ़्लैश ऑफर करता है. Xperia XA1 में 8MP का ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा मौजूद है, वहीं Xperia XA1 Ultra में 16MP का सेल्फी शूटर मौजूद है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और LED फ़्लैश के साथ आता है.
दोनों ही फोंस कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 42, GPS, NFC और 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट करते हैं. यह स्मार्टफोंस एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलते हैं, जिन्हें जल्दी ओरियो अपडेट दिया जाएगा. Xperia XA1 और Xperia xa1 ultra में क्रमशः 2300mAh और 2700mAh की बैटरी मौजूद है और यह वाइट, ब्लैक, गोल्ड और पिंक कलर के विकल्पों में उपलब्ध है.