सोनी एक्सपीरिया X, XA भारत में प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध

Updated on 10-Jun-2016
HIGHLIGHTS

सोनी एक्सपीरिया X और XA स्मार्टफोंस एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित हैं. इन स्मार्टफ़ोन से जुड़ी जानकारी कम्पनी की भारतीय वेबसाइट पर दी गई है.

सोनी एक्सपीरिया X और एक्सपीरिया XA स्मार्टफोंस के लिए भारत में प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है. इन स्मार्टफ़ोन से जुड़ी जानकारी कम्पनी की भारतीय वेबसाइट पर दी गई है. उम्मीद है कि कम्पनी जल्द ही इन फोंस की कीमत के बारे में जानकारी देगी. 

वैसे आपको बता दें कि, सोनी ने अपने इन फोंस को MWC 2016 के दौरान पेश किया था. हालाँकि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि यह फोंस भारत में ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आयेंगे या नहीं. यह दोनों फोंस वाइट, ब्लैक, गोल्ड और रोज गोल्ड रंगों में उपलब्ध होंगे. सोनी एक्सपीरिया X और XA स्मार्टफोंस एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video

सोनी एक्सपीरिया X स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह फ़ोन कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 650 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इस फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. फ़ोन में 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. फ़ोन 2620mAh की बैटरी से लैस है. इसका वजन 153.00 ग्राम है. 

वही अगर सोनी एक्सपीरिया XA स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में तो इसमें 5-इंच किड फुल HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इस फोन में मीडियाटेक MT6755 प्रोसेसर और 2GB की रैम दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड की मदज से 200GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 पर चलता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह 2300mAh की बैटरी दी गई है. फोन का डाइमेंशन 143.6×66.8×7.9mm और वजन 138 ग्राम है.

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स बोल्ट सेल्फी स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 4,999

इसे भी देखें: Sennheiser ने लॉन्च किये HD400 सीरीज के नए हेडफोंस, कीमत Rs. 5,000 से शुरू

Connect On :