इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम मौजूद होगी.
Samsung और LG के बाद अब फोन निर्माता कंपनी Sony टॉल और नैरो डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में है. MobileXpose वेबसाइट पर Sony के एक स्मार्टफोन के रेंडर लीक हुए हैं.
माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Sony Xperia X Ultra है. इस डिवाइस में 6.45 इंच डिस्प्ले मौजूद होगा. इस स्क्रीन का आस्पेक्ट रेसियो 21:9 होगा. माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम मौजूद होगी.
इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 64GB हो सकती है. यह डिवाइस एंड्रॉयड नूगा v7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. इस डिवाइस में 3050mAh बैटरी मौजूद है जो क्विक चार्जिंग 3.0 सपोर्ट करती है.
Sony Xperia X Ultra में 19MP रियर कैमरा और 13MP फ्रंट कैमरा उपलब्ध है. खबर यह भी है कि Sony Xperia X Ultra में 960fps सुपर स्लो मोशन वीडियो सपोर्ट करेगा.