Sony Xperia X Performance को पिछले साल फ़रवरी में एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो पर लॉन्च किया गया था और उसी साल नवम्बर में 7.1 नूगा पर अपडेट किया गया था.
Sony के अपने कई स्मार्टफोंस के लिए नए अपडेट्स लेकर आ रहा है और अब Xperia X Performance को अन्द्रोई 8.0 ओरियो अपडेट मिलना शुरू हुआ है. XZ, Xzs और XA1 series के बाद अब इस डिवाइस को यह अपडेट मिलना शुरू हुआ है.
आप इस अपडेट को चेक करने के लिए अपने फोन की स्क्रीन चेक कर सकते हैं. ऐसा हो सकता है कि अभी यह अपडेट सभी क्षेत्रों के लिए न आया हो.
Sony Xperia X Performance को पिछले साल फ़रवरी में एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो पर लॉन्च किया गया था और उसी साल नवम्बर में 7.1 नूगा पर अपडेट किया गया था.
इस स्मार्टफोन में 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में LED फ़्लैश वाला 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इनमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 200GB तक बढ़ाया जा सकता है.