सोनी एक्सपीरिया X की कीमत में हुई Rs. 14,000 की भारी कटौती

सोनी एक्सपीरिया X की कीमत में हुई Rs. 14,000 की भारी कटौती
HIGHLIGHTS

यह भारत में ग्रेफाइट ब्लैक, लाइम गोल्ड, रोज गोल्ड और वाइट रंग में उपलब्ध है.

सोनी एक्सपीरिया X स्मार्टफ़ोन को भारत में Rs. 48,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था. अब सोनी एक्सपीरिया X स्मार्टफ़ोन की कीमत में Rs. 14,000 की कटौती की गई है. अब यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सिर्फ Rs. 24,990 की कीमत में मिल रहा है.  कुछ समय पहले भी इस फ़ोन की कीमत में Rs. 10,000 की कटौती की गई थी, जिसके बाद यह फ़ोन भारत में 38,990 की कीमत में उपलब्ध है. अब फ्लिपकार्ट इस फ़ोन पर डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद अब यह फ़ोन सिर्फ Rs. 24,990 की कीमत में आपका हो सकता है.फ्लिपकार्ट पर Sony Xperia X Dual Sim, 24,990 रूपये में खरीदें

फ्लिपकार्ट पर Lenovo K6 Power, 10,999 रूपये में खरीदें

इस स्मार्टफ़ोन को भारत में मई 2016 में लॉन्च किया गया था, यह भारत में ग्रेफाइट ब्लैक, लाइम गोल्ड, रोज गोल्ड और वाइट रंग में उपलब्ध है. इसके साथ ही फ्लिपकार्ट इस फ़ोन को एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदने पर 5% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दे रही है. 

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

अगर सोनी एक्सपीरिया X स्मार्टफ़ोन के फीचर्स और स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इसमें 2620mAh की बैटरी भी दी गई है. यह 1.8MHz हेक्स-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 3GB की रैम भी दी गई है. साथ ही यह एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इस फ़ोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 200GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है.

सोनी एक्सपीरिया X स्मार्टफ़ोन में 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ, GPS, NFC, वाईफाई जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. फ्लिपकार्ट पर Sony Xperia X Dual Sim, 24,990 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: मोटो G5 की कीमत होगी मोटो G4 से भी कम

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो 28 फ़रवरी को हो सकता है लॉन्च

फ्लिपकार्ट पर Lenovo K6 Power, 10,999 रूपये में खरीदें

 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo