8MP 120-डिग्री सुपर-वाइड एंगल्स सेल्फी कैमरे के साथ Sony Xperia L2 भारत में लॉन्च

Updated on 05-Feb-2018
HIGHLIGHTS

Sony Xperia L2 में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Sony ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन Xperia L2 लॉन्च किया है. भारतीय बाज़ार में Sony Xperia L2 की कीमत Rs. 19,990 रखी गई है. यह फ़ोन आज से ही रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसे ब्लैक और गोल्ड कलर वेरियंट में ख़रीदा जा सकता है.

फ्लिपकार्ट दे रहा है इन स्मार्टफोंस पर डिस्काउंट

Sony Xperia L2 में कंपनी ने 5.5-इंच की एक HD रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इस फ़ोन में प्रदर्शन के लिए कंपनी ने मीडियाटेक MT6737 चिपसेट दिया है. यह एक क्वाड-कोर प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.5GHz है. ग्राफ़िक्स के लिए कंपनी ने इसमें माली T720-MP2 GPU दिया है. साथ ही यह 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Xperia L2 में एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. साथ ही इस फ़ोन को 3300mAh की बैटरी पॉवर देती है. अगर बात करें इस फ़ोन में मिलने वाले कैमरा सेटअप की तो यह फ़ोन 13MP f/2.0 अपर्चर के रियर कैमरे से लैस है. साथ ही इसमें 8MP का 120-डिग्री सुपर-वाइड एंगल लेंस सामने दिया गया है.

Connect On :