Sony का रुतबा अब वैसा नहीं रहा जैसा स्मार्टफोन बिजनेस में हुआ करता था। इसके Xperia लाइनअप के फोंस इंडस्ट्री में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोंस से प्रतिस्पर्धा करने में नाकाम हो रहे हैं, खासकर रिटेल के मामले में। इसका एक कारण यह है कि जापानी निर्माता बदलते समय के अनुकूल नही रहना चाहते, इसका नतीजा यह है कि ऐसे फ्लैगशिप फोंस आ रहे हैं जिनमें कटिंग-एज फीचर्स नहीं हैं। यहाँ तक कि $1,800 वाला Xperia Pro-I भी इंप्रेस करने में नाकाम रहा। इसके बावजूद भी कंपनी ने Xperia पर अभी तक हार नहीं मानी है। एक नए लीक से यह संकेत मिला है कि कंपनी ग्राहकों को कुछ ऐसा देने के लिए तैयार है जिससे उनकी जेब को कोई नुकसान नहीं होगा।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
Steve Hemmerstoffer के 'ऑनलीक्स' और 'द टेक आउटलुक' Sony Xperia 10 V के कुछ ठोस दिखने वाले CAD रेंडर और सभी एंगल्स से फोन के डिज़ाइन की डिटेलिंग को दिखाने वाले वीडियो के साथ आए हैं।
अगर इन रेंडर्स की मानें तो सोनी Xperia 10 IV (जिसे हल ही में एंड्रॉइड 13 अपडेट मिला है) से मिलता-जुलता डिज़ाइन लेकर आ सकता है। जबकि The Tech Outlook के लोगों के पास फोन के इंटरनल हार्डवेयर के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है, उनका कहना है कि Onleaks का दावा है कि स्मार्टफोन में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले होने की संभावना है। इसके अलावा, फोन के साइज को लगभग 5% और कैमरा बम्प की मोटाई को 9.4mm तक बढ़ाया गया है। कंपनी ने Xperia 10 V पर 3.5mm हेडफोन जैक को बरकरार रखा है, कंपनी के फ्लैगशिप के बीच एक स्टैंडर्ड फीचर है, जिसमें हाल ही का Xperia 5 IV भी शामिल है।
फोन की लॉन्च की तारीख अभी भी एक रहस्य बनी हुई है। इस साल Barcelona में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान लॉन्च को कैंसल किया जा सकता है क्योंकि सोनी कथित तौर पर इस इवेंट को छोड़ रहा है। बता दें, कि Xperia 10 IV पिछले साल मई में लॉन्च हुआ था।
इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान
लीक ब्लॉगर्स ने हाल के दिनों में खूफिया जानकारी फैलाने के लिए टेक ब्लॉग्स के साथ पार्टनरशिप की है, लेकिन उन्होंने अपने होस्ट्स की उस जानकारी को गलत तरीके से दिखाने के लिए क्रिटिसाइज़ किया है, इसलिए जो कुछ भी जानकारी यहाँ बताई गई है, इसे पूरी तरह से सही नहीं माना जा सकता, भले ही OnLeaks के पास फोन लीक के साथ एक अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड क्यों न हो।