H8541 मॉडल नंबर का यह डिवाइस क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 835 से लैस होगा. इस डिवाइस को फ़रवरी में MWC के दौरान लॉन्च किया जा सकता है.
Sony अपने अगले साल के प्रीमियर स्मार्टफोंस में बेज़ेल-लेस डिज़ाइन ऑफर करेगा जो कि 2017 में मोबाइल दुनिया का सबसे मुख्य डिज़ाइन रहा है. कंपनी के पहले बेज़ेल-लेस फ्लैगशिप डिवाइस का मॉडल नंबर H8541 हो सकता है और इस डिवाइस की स्पेसिफिकेशंस भी लीक हो चुकी हैं.
एक स्पेसिफिकेशन की शीट के ज़रिए हमें इस नए डिवाइस की कुछ जानकारी मिलती है. इस डिवाइस में 5.7" 4K HDR टचस्क्रीन मौजूद होगी जिसे गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया जाएगा और यह डिवाइस 3,420 mAh की बैटरी से लैस होगा.
दिलचस्प बात यह है कि, H8541 मॉडल नंबर का यह डिवाइस क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 835 से लैस होगा. इस डिवाइस को फ़रवरी में MWC के दौरान लॉन्च किया जा सकता है.
H8541 में 4GB रैम और 64GB UFS स्टोरेज मौजूद होगा और कनेक्टिविटी के लिए यह फोन ब्लूटूथ 5.0, GPS, GLONASS, NFC, एक USB टाइप-C पोर्ट ऑफर करेगा और IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ आएगा. यह डिवाइस एंड्राइड 8.0 ओरियो पर चलेगा और इसका मेजरमेंट 149 x 74 x 7.5 mm होगा. अभी इस डिवाइस के कैमरे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलेगी.