digit zero1 awards

MWC 2017: सोनी एक्सपीरिया XZ प्रीमियम, एक्सपीरिया XZ, एक्सपीरिया XA1 और XA1 अल्ट्रा पेश

MWC 2017: सोनी एक्सपीरिया XZ प्रीमियम, एक्सपीरिया XZ, एक्सपीरिया XA1 और XA1 अल्ट्रा पेश
HIGHLIGHTS

सोनी एक्सपीरिया XZ प्रीमियम साल 2017 के आखिर से ग्लोबल बाज़ार में उपलब्ध हो जायेगा, वहीँ एक्सपीरिया XZ अप्रैल 2017 की शुरूआत से उपलब्ध होगा.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी सोनी ने MWC 2017 के दौरान आज अपने चार नये स्मार्टफोंस पेश किए हैं. सोनी ने दो फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन एक्सपीरिया XZ प्रीमियम और एक्सपीरिया XZ के साथ ही दो मिड रेंज स्मार्टफ़ोन एक्सपीरिया XA1 और XA1 अल्ट्रा को बाज़ार में उतारा है. एक्सपीरिया XA1 और XA1 अल्ट्रा ब्लैक, वाइट, पिंक और गोल्ड रंग में उपलब्ध होंगे. 

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

सोनी एक्सपीरिया XZ प्रीमियम के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें कंपनी ने नया मोशन आई कैमरा सिस्टम दिया है. यह पहला फ़ोन है जो मैमोरी स्टैक्ड एक्समोर RS सेंसर के साथ आता है, यह टेक्नोलॉजी अभी तक सिर्फ प्रीमियम कॉम्पैक्ट कैमरों में ही मिलती है. इस फ़ोन में 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो सुपर स्लो मोशन 960fps वीडियो कैप्चर करता है. यह 4k वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. सामने की तरफ इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इस फ़ोन में 5.5-इंच की 4K HDR डिस्प्ले दी गई है. इसमें गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मौजूद है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, एड्रेनो 540 GPU से लैस है. इसमें 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड नूगा 7.0 पर काम करता है. इसमें 3230mAh की बैटरी दी गई है. 

वहीँ बात करें सोनी एक्सपीरिया XZ के फीचर्स के बारे में तो इसमें 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080p है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और एड्रेनो 530 GPU से लैस है. इसमें 4GB की रैम दी गई है. यह 32GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन के साथ आता है. यह IP65/IP68 सर्टिफाइड है जो इसे वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस बनाता है. यह एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें 2900mAh की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 3.0 के साथ आती है.

एक्सपीरिया XA1 और एक्सपीरिया XA1 अल्ट्रा के फीचर्स पर नज़र डालें तो दोनों ही फोंस मीडियाटेक हेलिओ P20 ओक्टा कोर प्रोसेसर और माली T880 MP2 GPU से लैस है. दोनों में 23 मेगापिक्सल के रियर कैमरा मौजूद हैं. यह दोनों एंड्राइड 7.0 नूगा से लैस है. 

एक्सपीरिया XA1 अल्ट्रा में 6-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह 4GB की रैम और 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इसमें सामने की तरफ एक 16 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है. यह 2700mAh की बैटरी से लैस है. 

वहीँ एक्सपीरिया XA1 में 5-इंच की डिस्प्ले, 3GB की रैम, 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह 2300mAh की बैटरी भी दी गई है.

इसे भी देखें: MWC 2017: ब्लैकबेरी KEYone फिजिकल कीबोर्ड के साथ लॉन्च

इसे भी देखें: नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 6 और नोकिया 3310 फीचर फ़ोन हुए पेश

Sony Xperia X Dual, अमेज़न पर 31,490 रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo