कुछ अफवाहों से यह सामने आ रहा है कि सोनी का नया स्मार्टफ़ोन Z5 सितम्बर में लॉन्च हो सकता है साथ ही इसमें 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले, स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 3GB की रैम हो सकती है.
सीरियल टिपस्टर लीक्सफ्लाई के अनुसार, सोनी अपने नए स्मार्टफ़ोन Z5 को सितम्बर में लॉन्च कर सकता है. अफवाहों से सामने आ रहा है कि स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले हो सकती है, हम सभी जानते हैं कि Z3+ में सोनी द्वारा 5.2-इंच की डिस्प्ले दी गई थी. इसके साथ ही Z4 में भी यही डिस्प्ले थी. इस स्मार्टफ़ोन में जो डिस्प्ले दी गई है वह 1080×1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ आ सकती है. और इसकी पिक्सेल डेंसिटी 401ppi से कुछ ज्यादा होने की भी आशंका जाती जा रही है.
लीक्सफ्लाई के अनुसार, Z5 स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. इसके साथ ही इसमें क्वाल-कॉम कंपनी की चिपसेट होने के भी आसार इन अफवाहों से मिल रहे हैं. इस स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर के साथ ओक्टा-कोर CPU और एड्रेनो 430 GPU भी है. इसके साथ ही इसमें 3GB की रैम के साथ 32GB की स्टोरेज हो सकती है. अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 20.7 मेगापिक्सेल का रियर और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा हो सकता है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर होने के भी आसार बताये जा रहे हैं. कहा जा सकता है कि सोनी सितम्बर में लॉन्च होने वाले अपने इस स्मार्टफ़ोन Z5 के साथ एप्पल के आईफ़ोन 6S, सैमसंग गैलेक्सी S6 एज+ और सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 से कड़ा मुकाबला करेगा.