digit zero1 awards

Sony Xperia XZs आज होगा भारत में लॉन्च

Sony Xperia XZs आज होगा भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

Sony की इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है.

Sony आज भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन Xperia XZs पेश करने जा रहा है. इसके लिए कंपनी नई दिल्ली में एक लॉन्च इवेंट का आयोजन भी कर रही है. बता दें कि, सबसे पहले Sony Xperia XZs को MWC 2017 में पेश किया गया था. इसके साथ ही Xperia XZ Premium, Xperia XA1, और Xperia XA1 Ultra को भी पेश किया गया था. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड नूगा आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. इस डिवाइस में रैम 4GB मौजूद है. यह डिवाइस दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है. यह स्मार्टफोन 32 और 64GB इंटरनल स्टोरेज विकल्प के साथ आता है. 

इस स्मार्टफोन इंटरनल स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 2900mAh बैटरी है. इस डिवाइस में कैमरा 19 मेगापिक्सल है. जबकि फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल है. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo