इस लिस्ट में कंपनी के इस साल और पिछले साल के फ्लैगशिप डिवाइसेज को शामिल किया गया है।
एंड्राइड 9.0 पाई आधिकारिक होने के बाद ही Sony ने फोंस की एक लिस्ट जारी कर दी है, इस लिस्ट में उन स्मार्टफोंस को शामिल किया गया है जिन्हें लेटेस्ट एंड्राइड 9.0 पाई अपडेट दिया जाएगा। अभी तक प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार Sony अपने छ स्मार्टफोंस को एंड्राइड 9.0 पाई पर अपडेट करेगा। ये कंपनी के इस साल और पिछले साल के फ्लैगशिप डिवाइसेज हैं। इस लिस्ट में Xperia XZ1 Compact, Xperia XZ1, Xperia XZ Premium, Xperia XZ2, Xperia XZ2 Compact, और Xperia XZ2 Premium को शामिल किया गया है।
सोनी ने यह भी खुलासा किया है कि सितम्बर से यह अपडेट जारी किया जाएगा और नवम्बर तक पूरा किया जाएगा। अभी ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि कंपनी के मिड-रेंज फोंस को यह अपडेट कब प्राप्त होगा।
एंड्राइड 9.0 पाई नया नेविगेशन सिस्टम, एडाप्टिव बैटरी, एडाप्टिव ब्राइटनेस और कई नए फीचर्स लेकर आते हैं। यह अपडेट पिक्सल फोंस और Essential PH-1 में उपलब्ध हो चुका है।