क्या सोनी 3 अगस्त को लॉन्च करेगा एक्सपिरिया अल्ट्रा C5?
सोनी 3 अगस्त को अपना एक नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने वाला है. और कुछ अफवाहें आने लगी है कि सोनी अपना नया स्मार्टफ़ोन एक्सपिरिया अल्ट्रा C5 लॉन्च कर सकता है.
सोनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करके यह टीज़ किया है कि वह सोमवार 3 अगस्त को अपना एक नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर सकता है. और इसके लिए अफवाहें भी उड़ने लगी हैं, कहा जा रहा है कि शायद सोनी इस दिन अपना नया स्मार्टफ़ोन एक्सपिरिया अल्ट्रा C5 लॉन्च कर सकता है.
Focus closely now, a new way to capture split-second photos is coming. 03.08.15 #Xperia pic.twitter.com/VVE21DKLyk
— Sony Xperia (@sonyxperia) July 30, 2015
जैसा आपने ऊपर ट्वीट में देखा, यहाँ इसके माध्यम से कहा जा सकता है कि इस स्मार्टफ़ोन में एक शानदार कैमरा होगा, जो पलक झपकते ही तसवीरें लेने में सक्षम होगा. और यह भी कहा जा रही है कि इस नए स्मार्टफ़ोन में सोनी अपना नया ऑटो-फोकस सिस्टम देने वाला है. इसके साथ ही बता दें कि सोनी ने अभी इस खबर के बारे में न तो कुछ कहा है और न ही इस स्मार्टफ़ोन से सम्बंधित कोई जानकारी दी है.
कल, एक फ़्रांसिसी वेबसाइट नोवेयरएल्स (Nowhereelse) ने स्मार्टफ़ोन की एक तस्वीर पोस्ट की थी और कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफ़ोन ही एक्सपिरिया अल्ट्रा C5 है. और एक इससे पहली आई अफवाह बता रही है कि इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले के साथ 64-बिट का मीडियाटेक MT6752 ओक्टा-कोर प्रोसेसर होगा. इसके साथ इसे इन सब के साथ 2GB रैम के साथ पेयर भी किया जाएगा. साथ ही जान लें कि स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल के दो कैमरा हो सकते हैं, जो सोनी IMX230 से लैस होंगे, इन्हें हमने मोटो X स्टाइल और मोटो X प्योर में भी देखा है.
इसके साथ ही बता दें कि एक्सपिरिया ब्लॉग ने भी एक तस्वीर लीक की है जिसे भी एक्सपिरिया अल्ट्रा C5 बताया जा रहा है. अगर आप सोनी के स्मार्टफोंस को पसंद करते हैं तो आपको सोमवार तक का इंतज़ार करना होगा इस खबर के बारे में ज्यादा जानकारी आपको सोमवार को ही दी जायेगी.